Will seek votes in bihar assembly elections 2025 only after giving government jobs to 10 lakh youth Samrat Chaudhary announced

Will seek votes in bihar assembly elections 2025 only after giving government jobs to 10 lakh youth Samrat Chaudhary announced


ऐप पर पढ़ें

Bihar Lok Sabha Elections 2024: रोजगार को लेकर राजद के नेताओं की ओर से गलत बयानबाजी की जा रही है। हमारी सरकार ने बिहार में युवाओं को रोजगार दिया। हम गारंटी देते हैं कि अगले एक साल में 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे। इसके बाद ही वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में वोट मांगने आएंगे। शुक्रवार को मुजफ्फरपुर क्लब के मैदान में भाजपा प्रत्याशी राजभूषण चौधरी निषाद की नामांकन रैली व सीतामढ़ी के डुमरा हवाई अड्डा मैदान में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी देवेशचंद्र ठाकुर के लिए आयोजित आशीर्वाद सभा में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने ये बातें कही। 

सम्राट चौधरी ने कहा कि मतदाताओं से मिले अपार जनसमर्थन से बनी एनडीए सरकार ने न केवल गरीब को सिर छुपाने के लिए आवास दिया, बल्कि सदियों से खुले आसमान के नीचे रह रहे रामलला के लिए भव्य मंदिर बनाकर उनको स्थापित किया। अब माता जानकी की बारी है। आपका समर्थन एक बार फिर से मिल जाएगा तो सीतामढ़ी में भी माता जानकी के लिए भव्य मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही जानकी सर्किट को विकसित करते हुए करोड़ों लोगों की आस्था को एक नया आयाम देने का काम भाजपा सरकार करेगी। उन्होंने मोदी की गारंटी देते हुए कहा कि भारत को 2029 तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बनाना है। प्रधानमंत्री मोदी को गरीबों का सच्चा हितैषी बताते हुए कहा कि उनको आवास देने के साथ ही घर-घर नल का जल पहुंचाया जा रहा है। महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ देकर दमघोंटू हवा से छुटकारा दिलाया गया है। अब घर-घर पाइप से गैस पहुंचाने की बारी है।

राजद और कांग्रेस पर बोला हमला

उन्होंने बिना किसी का नाम लिए राजद और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। कहा कि ये सिर्फ बूथ कैप्चरिंग कर सत्ता पाते रहे हैं। गुंडों, भ्रष्टाचारियों और लुटेरों को समर्थन देना ही इनका काम है। अगर ऐसा नहीं होता तो एक गरीब का बेटा बिना कोई कारोबार किए आज अरबों की दौलत का मालिक नहीं बन पाता। वहीं, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का नाम लिए बगैर कहा कि पहले की सरकार स्वीच से संचालित होती थी। आज की सरकार इतनी मजबूत है कि विश्वस्तर पर भारत की बात सुनी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *