Will have to go to jail as soon as the helicopter ride is over PM Modi surrounded Tejashwi Yadav with gestures

Will have to go to jail as soon as the helicopter ride is over PM Modi surrounded Tejashwi Yadav with gestures


ऐप पर पढ़ें

बिहार दौरे पर आए प्रधानमंत्री मोदी ने पाटलिपुत्र के बाद काराकाट में एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान इंडी गठबंधन और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में गरीबों को लूटने वाला जितना बड़ा शहंशाह हो, जितना बड़ा शहजादा हो, उसे जेल जाना ही होगा और जेल की रोटी चबानी होगी। ये एनडीए सरकार और मोदी की गारंटी है।

नौकरी के बदले जमीन घोटाले में आरोपी लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होने गरीबों को लूटकर नौकरी के बदले जमीन लिखवाई है।  वो कान खोलकर सुन लें कि उनके जेल जाने का काउंटाउन शुरू हो गया है। लालू- तेजस्वी का नाम लिए बैगर पीएम मोदी ने कहा कि हेलीकॉप्टर में चक्कर मारने का समय जैसे ही पूरा होगा, वैसे ही जेल रास्ता तय करना होगा। बिहार को लूटने वालों को एनडीए सरकार छोड़ेगी नहीं। 

यह भी पढ़िए- PM की कुर्सी पर इंडी गठबंधन वाले म्यूजिकल चेयर खेलना चाहते हैं: मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 4 जून की शाम इंडी गठबंधन में फूट पड़ जाएगी। आरजेडी वाले कहेंगे ये कि कांग्रेस ने लुटिया डुबो दी। और एक-दूसरे के कपड़े फाड़ने शुरू कर देंगे। कांग्रेस का शाही परिवार पराजय का ठीकरा पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सिर पर फोड़कर विदेश में छुट्टी मनाने चले जाएंगे। और खड़गे कार्यकर्ताओं का गुस्सा सहते-सहते थक जाएंगे। कांग्रेस, आरजेडी और इंडी गठबंधन को देश कई बार खारिज कर चुका है।

पीएम मोदी ने कि बिहार में मेरा कुर्मी, पासवान, कुशवाहा, मुसहर परिवार है। आरजेडी वाले मुखौटा सामाजिक न्याय का लगाते हैं, और तुष्टिकरण करते हैं। लेकिन 2024 के चुनाव में मोदी ने उनका मुखौटा उतारकर बेनकाब कर दिया है। और इनकी साजिशों का भी पर्दाफाश करेगा और विकास के लिए भी उतना ही काम करेगा। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने काराकाट से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा और आरा से आरके सिंह के लिए वोट मांगे। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *