ऐप पर पढ़ें
बिहार के सीमांचल क्षेत्र के पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर आई है। भूमि अधिग्रहण के बाद ही पूर्णिया एयरपोर्ट का विकास होगा। यह जवाब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दिया है। सामाजिक कार्यकर्ता विजय श्रीवास्तव के द्वारा आरटीआई के तहत पूछे गए सवाल का यह जवाब शुक्रवार 7 जून को मिला है। वहीं, लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर आंदोलन की सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है।
आरटीआई के जवाब में लिखा गया है कि बिहार सरकार द्वारा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए भूमि सौंपे जाने की प्रक्रिया प्रगति पर है। जमीन अधिग्रहण के बाद एयरपोर्ट के विकास की प्रक्रिया एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा शुरू की जायेगी।
दूसरी ओर, एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया मंच के द्वारा चुनाव आचार संहिता खत्म होते ही पूर्णिया से उड़ान के अरमान को लेकर गोलबंदी शुरू हो गई है। भूख हड़ताल के साथ आंदोलन की शुरूआत जल्द ही की जाएगी। बता दें कि इससे पहले भी मंच की ओर से भूख हड़ताल, कैंडल मार्च, धरना-प्रदर्शन से लेकर हस्ताक्षर अभियान तक चलाया जा चुका है।

पूर्णिया एयरपोर्ट को जल्द शुरू करने के संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मुख्य सचिव बिहार सरकार, अध्यक्ष एयरपोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया, जिलाधिकारी को सामाजिक कार्यकर्ता विजय श्रीवास्तव ने पत्र लिखा है। बता दें कि पूर्णिया एयरपोर्ट पीएम पैकेज बिहार 2015 का हिस्सा है।
