ऐप पर पढ़ें
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को दावा किया कि अगर विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) सत्ता में आएगा तो अग्निवीर योजना को रद्द कर दिया जाएगा। बिहार के आरा में आयोजित चुनावी सभा के दौरान राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार देशभक्तों की अपमान कर रही है। सेना के वीर जवानों का अपमान करते हुए दो तरह के शहीद होने की योजना लागू कर दी है। इंडी गठबंधन की सरकार बनते ही अग्निवीर योजना को कूड़ेदान में डाल दिया जायेगा। इस दौरान राहुल गांधी ने भीड़ से मंच पर अग्निवीर विकास कुमार को भी बुलाया।
अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हम दो तरीके के शहीद नहीं चाहते। अग्निपथ योजना जवान को शहीद का दर्जा नहीं देगी और जो सामान्य तरीके से जवान बनेगा जो अफसर होगा, उसे शहीद का दर्जा मिलेगा। अग्निवीर को पेंशन नहीं मिलेगी, दूसरे जवान को पेंशन मिलेगी। अग्निवीर को कैंटीन की सुविधा नहीं मिलेगी, दूसरे जवान को कैंटीन की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि हम यह अन्याय नहीं चाहते, इसलिए अग्निवीर योजना को हम रद्द करने जा रहे हैं, खत्म करने जा रहे हैं और जैसे पहले होता था वैसे ही हम एक बार फिर बिहार के युवाओं के लिए, बाकी प्रदेशों के युवाओं के लिए सेना में स्थायी पेंशन वाली योजना लेकर आयेंगे। जैसे पहले होता था वैसे ही होगा। गौरतलब है कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने 2022 में अग्निवीर योजना का ऐलान किया था, जिसके तहत सेना के लिए युवा सैनिकों की भर्ती चार साल के लिए करने का प्रावधान है। चार वर्षीय अनुबंध पूरा होने पर 75 फीसदी युवा सैनिकों की सेवा समाप्त कर दी जाएगी तथा शेष 25 फीसदी को ही आगे रखा जाएगा।
बिहार में राहुल गांधी की सभा में टूटा मंच, बाल बाल बचे; मीसा भारती ने हाथ पकड़ संभाला
राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार देश के सिर्फ 22 अरबपतियों के लिए काम करती है। पैसा आपका और कर्ज अंबानी और अडानी सहित 22 अरबपतियों को दिया जा रहा है। 22 लोगों का 16 लाख करोड़ कर्ज माफ कर दिया गया। इंडी गठबंधन की सरकार देश के करोड़ों लोगों को लखपति बनायेगी। हर जिले, गांव व शहर के गरीब परिवारों की सूची बनायी जायेगी और पांच जुलाई को उनके बैंक अकाउंट में खटाखट-खटाखट साढ़े आठ हजार रुपये जाना शुरू हो जायेगा। बिहार और देश के किसानों का कर्ज माफ किया जायेगा।
