VIP Party Symbol Ladies Purse Mukesh Sahni will also contest elections candidates for three seats will be announced soon

VIP Party Symbol Ladies Purse Mukesh Sahni will also contest elections candidates for three seats will be announced soon


ऐप पर पढ़ें

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव चिह्न ‘लेडिज पर्स’ आवंटित किया गया है। शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि वीआईपी तीन लोकसभा क्षेत्रों में अपने चुनाव चिह्न ‘लेडिज पर्स’ के माध्यम से मतदाताओं के बीच जाएगी। वहीं, बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय पार्टी को छोड़कर निबंधित दलों के लिए अलग-अलग चुनाव चिह्न आवंटित किए जाते हैं। पिछले चुनाव में निबंधित दल होने के कारण वीआईपी को भिन्न चुनाव चिह्न आवंटित किया गया था।

वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देवज्योति ने बताया कि गोपालगंज, मोतिहारी व झंझारपुर सीटें महागठबंधन के तहत मिलने के बाद इन तीन सीटों के उम्मीदवारों का चयन पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन तीनों सीटों में एक सीट पर पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी भी चुनाव में प्रत्याशी होंगे। 

आपको बता दें शुक्रवार को मुकेश सहनी की वीआईपी बिहार महागठबंधन का हिस्सा बन गई थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तेजस्वी यादव ने ऐलान किया। लालू का पार्टी आरजेडी ने अपने कोटे की तीन सीटें सहनी की वीआईपी को दी है। जिसमें गोपालगंज, मोतिहारी और झंझारपुर शामिल हैं। तेजस्वी ने का कहा कि विकासशील इंसान पार्टी के साथ हमारा गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए नहीं है बल्कि 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में भी हम लोग साथ मिलकर लड़ेंगे और एनडीए का सामना करेंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए मुकेश सहनी ने बड़ा निर्णय लिया है तो हमने भी इन्हें साथ चलने लेकर चलने का फैसला लिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *