Vande Bharat ran between Patna and Lucknow Har Har Mahadev in Kashi welcome from Jayshree Ram in Ayodhya

Vande Bharat ran between Patna and Lucknow Har Har Mahadev in Kashi welcome from Jayshree Ram in Ayodhya


ऐप पर पढ़ें

बिहार की राजधानी पटना और यूपी की राजधानी लखनऊ के बीच वंदेभारत ट्रेन का इंतजार सोमवार को खत्म हो गया। पटना से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन सोमवार को शुरू हो गया। पहले दिन यह ट्रेन पूरी यात्री क्षमता के साथ पटना से रवाना हुई। यात्रियों ने सफर के दौरान ट्रेन के भीतर उपलब्ध सुविधाओं को लेकर खुशी जाहिर की और यात्रा के अनुभवों को सराहा। पटना जंक्शन के आठ नंबर प्लेटफॉर्म से यह ट्रेन गोमतीनगर के लिए रवाना हुई औैर तय समय पर अयोध्या होकर गोमतीनगर तक पहुंची। वाराणसी पहुंचते ही यात्रियों ने हर हर महादेव और अयोध्या धाम स्टेशन पहुंचने पर जय श्रीराम के नारे लगाये। पटना से लखनऊ के बीच चली इस ट्रेन में पहले दिन 1054 यात्रियों ने सफर किया। 

पटना-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन हफ्ते में 6 दिन (शुक्रवार को छोड़कर) चलेगी। पटना से गाड़ी संख्या 22345 सुबह 6.05 बजे रवाना होकर दोपहर को 2.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इसके एसी चेयर कार का किराया 1540 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार का 2765 रुपये है।

वापसी में लखनऊ-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस अयोध्या से दोपह 3.20 बजे रवाना होकर रात में 11.45 पर पटना पहुंचेगी। इसके एसी चेयर कार का किराया 1465 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार का 2700 रुपए है। पटना-लखनऊ के अलावा यह ट्रेन आरा, बक्सर, मुगलसराय, वाराणसी, अयोध्या में रुकेगी।

हफ्ते में छह दिन यह ट्रेन होगी उपलब्ध

ट्रेन पहले दिन पटना से लखनऊ समय से पहुंची। लखनऊ से आने के क्रम में भी यह ट्रेन नियमित समय से चली। इस दौरान ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 130 किमी प्रतिघंटे रही। डीडीयू से वाराणसी पहुंचने में ट्रेन की रफ्तार बेहद धीमी रही। गौरतलब है कि पटना से लखनऊ के लिए हफ्ते में यह ट्रेन छह दिन उपलब्ध होगी। अन्य वंदे भारत ट्रेनों की तरह एक दिन इसकी सेवा उपलब्ध नहीं होगी। मंगलवार को इस ट्रेन का मरम्मत किया जाएगा। 

गोमतीनगर में ट्रेन की 14 मिनट में हुई साफ-सफाई

ट्रेन के गोमतीनगर स्टेशन पहुंचने पर 14 मिनट के भीतर इसकी सफाई कर दी गई। यात्रियों के उतरते ही सफाईकर्मी मिशन मोड में क्लीनिंग में जुट गए। इसके बाद पटना आने वाले यात्रियों को बोगियों में प्रवेश दिया गया। गोमतीनगर से पटना आने के क्रम में भी ट्रेन पूरी यात्री क्षमता से चली। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *