Tejashwi Yadav says will fight clash and win while hitting fours sixes on ground – लड़ेंगे, भिड़ेंगे, जीतेंगे; चौके-छक्के लगाकर तेजस्वी यादव बोले

Tejashwi Yadav says will fight clash and win while hitting fours sixes on ground – लड़ेंगे, भिड़ेंगे, जीतेंगे; चौके-छक्के लगाकर तेजस्वी यादव बोले


ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जोर शोर से प्रचार में जुटे हैं। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे चौके-छक्के लगाते हुए विरोधियों को बड़ा संदेश देते हुए नजर आ रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि वह मैदान में आ गए हैं और जनता उनके साथ खड़ी है। वे लड़ेंगे, भिड़ेंगे और जीतकर दिखाएंगे। उनके इस वीडियो की सियासी गलियारों में काफी चर्चा हो रही है।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को एक्स पर शेयर किए वीडियो के साथ लिखा कि उन्हें खुद पर भरोसा है। वे गरीबी और बेरोजगारी को मात देंगे। सामने भले ही हजार दुश्मन हों, वह जीत हासिल करेंगे। जनता के हक के लिए अड़ेंगे, लड़ेंगे और भिड़ेंगे। बता दें कि तेजस्वी यादव राजनीति में आने से पहले क्रिकेटर रह चुके हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जब उनकी किस्मत नहीं चली तो खेल का मैदान छोड़कर राजनीति में उतर आए। अब जब भी कभी बल्ला उठाने का उन्हें मौका मिलता है तो वे क्रिकेट के मैदान में दमखम दिखाने से नहीं चूकते।

इससे पहले तेजस्वी यादव ने अपने अकाउंट से एक अन्य वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल दागे। तेजस्वी ने पीएम मोदी से पूछा कि वे संविधान और लोकतंत्र को खत्म क्यों करना चाहते हैं। वे दलित, पिछड़े, वंचित और गरीबों का आरक्षण एवं नौकरी क्यों छिनना चाहते हैं। वे गरीब को और ज्यादा गरीब एवं अमीर को और अधिक अमीर क्यों बनाना चाहते हैं। 

तेजस्वी ने आगे कहा कि पीएम मोदी के बिहार ने 40 में से 39 सांसद दिए लेकिन बीते 10 सालों में उन्होंने बिहार को क्या दिया, ये बताएं। वे बिहार आकर काम की बात क्यों नहीं करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *