Tejashwi Yadav clarifies on fish eating video with Mukesh Sahni attacks BJP leaders

Tejashwi Yadav clarifies on fish eating video with Mukesh Sahni attacks BJP leaders


ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024 के माहौल में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का एक मछली खाने का वीडियो आने पर सियासी घमासान छिड़ गया है। बीजेपी नेताओं ने तेजस्वी यादव के नवरात्र में मछली खाने पर हमला बोलना शुरू कर दिया। अब तेजस्वी ने बीजेपी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पहले से पता था कि बीजेपी वालों को इस वीडियो से मिर्ची लगेगी। उनका IQ टेस्ट लेने के लिए यह वीडियो डाला। बता दें कि डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी पर हमला करते हुए कहा कि वे सावन में मटन खाते हैं और नवरात्र में मछली, वे चुनावी सनातनी हैं।

तेजस्वी यादव ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछले तीन-चार दिनों से हम मुकेश सहनी के साथ चुनाव प्रचार पर जा रहे हैं। हम जानते थे कि बीजेपी वालों को मिर्ची लगेगी। हमने उनका आईक्यू टेस्ट लिया। हमने वीडियो के साथ जो ट्वीट किया उसमें तारीख भी दी गई है। 8 तारीख उसमें लिखी हुई है। जो आईक्यू टेस्ट जो लिया, उसमें हम सही साबित हुए। 

VIDEO: हेलिकॉप्टर में मछली खा रहे तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी ने मिर्ची दिखा किस पर तंज कसा

तेजस्वी ने बीजेपी नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग पढ़ते-लिखते नहीं हैं, इन्हें जानकारी नहीं है। मुद्दे की बात नहीं कर रहे हैं। इतनी प्रमुखता से बेरोजगारी, पलायन और गरीबी पर बोलता है क्या। इन चीजों पर लोग कैसे कूद-कूदकर आ रहे हैं। जो लोग बयानबाजी कर रहे हैं, वो बिना पढ़े लिखे देखे हुए कुछ भी बोल रहे हैं। टेस्ट में साबित हो गया कि ये अज्ञानी हैं। इससे बीजेपी की सच्चाई पता चल गई। ये समाज में जहर बोने की बात कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *