ऐप पर पढ़ें
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लोकसभा चुनाव के बीच बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी ने खगड़िया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम नीतीश को हम मान-सम्मान देते हैं, इसके बाद वे पलट जाते हैं और फिर हमें ही गाली देने लग जाते हैं। तेजस्वी ने कहा कि हम लोग सरकार में रहते हुए अच्छा काम कर रहे थे कि चाचा (नीतीश) पलट गए।
तेजस्वी यादव ने शनिवार को खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में बोसा हाईस्कूल मैदान में सीपीएम कैंडिडेट संजय कुमार के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वे सम्मान करते थे और करते रहेंगे। वे बुजुर्ग हैं और अभिभावक हैं। उनको सब हाइजैक किए हुए हैं। हमारे चाचा (नीतीश) बीच में कहते थे कि कहां से नौकरी लाएगा , अपने बाप से पैसा लाकर बांटेगा क्या? जब वे हमारे साथ आए, तो 17 महीनों में तेजस्वी ने उन्हीं मुख्यमंत्री के हाथ से नियुक्ति पत्र बंटवाए जो असंभव कहते थे। 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का काम किया गया।
तेजस्वी ने आगे कहा कि उन्होंने सभी विकास मित्र, टोला सेवक, आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय दोगुना करने का वादा किया था। नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी देने की बात कही थी। जब वे सत्ता में आए तो इन वादों को पूरा करके दिखाया। उन्होंने कहा कि सत्ता में रहते हुए उन्होंने पांच लाख लोगों को नौकरी दी और तीन लाख का इंतजाम अलग से करके आए। अब हालत ये है कि एनडीए सरकार ने बहाली रोक दी है। तेजस्वी के जाने के बाद बहाली तो नहीं निकली लेकिन पेपर लीक जरूर हो गया।

उन्होंने कहा कि हम लोगों ने पर्यटन से लेकर खेल नीति तक बनाई। मेडल लाने वाले को डीएसपी की नौकरी देने का प्रावधान किया। हम काम कर रहे थे और चाचा पलट गए। बीजेपी के दो-दो उपमुख्यमंत्री बने लेकिन इतने महीने में एक काम नहीं किया। इन लोगों ने क्या किया बताएं। इन्होंने सिर्फ एक ही काम किया वो है लालू यादव को गाली दे रहे हैं। हम नफरत फैलाने का काम नहीं करते हैं। हम तलवार बांटने का काम नहीं करते बल्कि कलम बांटने का काम करते हैं।
