Tejashwi Yadav attacked Nitish government on issue of employment when will 3 lakh pending jobs be reinstated – नौकरी के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर बोला हमला, पूछा

Tejashwi Yadav attacked Nitish government on issue of employment when will 3 lakh pending jobs be reinstated – नौकरी के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर बोला हमला, पूछा


ऐप पर पढ़ें

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नौकरी के मुद्दे पर नीतीश सरकार पर निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा कि हम लोग बार-बार कहते रहे हैं कि हम जब 17 महीने सरकार में रहे तब हमने 5 लाख नौकरियां तो दी, लेकिन जो 3 लाख नौकरियां हम प्रक्रियाधीन करके आए हैं उसकी बहाली कब होगी? उन्हें सिर्फ घोषणा करनी है। उन्होंने कहा कि इतने दिन हो गए, लेकिन इस दिशा में काम नहीं हो रहा है। युवाओं को परेशानी नहीं होनी चाहिए।

तेजस्वी ने कहा कि हमने कई बार सदन में भी इस बात को उठाया था कि लगभग अभी जो कैंसिल हुआ। एक लाख के आसपास बहाली रद्द हो गई। मेरे निकालने के बाद पेपर जो लिख हुआ उसकी बहाली जल्द आनी चाहिए और जो 3 लाख जो हम खुद फाइल पर सभी विभागों की नौकरी प्रक्रियाधीन करके आए हैं वो कब तक ये लोग नौकरी निकलेंगे, बहाली निकलेंगे? अब इतने दिन हो गए और इस दिशा में काम ही नहीं किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि उसमें से मेरा स्वास्थ्य विभाग का भी लगभग डेढ़ लाख के आसपास बहाली थी। वह भी काम इन लोग नहीं कर रहे हैं। अभी समझ लीजिए कि साढे तीन से चार लाख बहाली जो है हम लोग प्रक्रियाधीन करके आए हैं उस पर कम से कम काम करना चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *