ऐप पर पढ़ें
लोकसभा चुनाव 2024 के बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर गंभीर आरोप लगाया है। नड्डा के बिहार दौरे पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि हमें खबर है, वे बहुत सारे बैग उठा-उठाकर लाए हैं। जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, वहां बांट रहे हैं। तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चेक करवा लें, उनके ये आरोप सत्य हैं। हालांकि तेजस्वी ने यह नहीं बताया कि उन बैग में क्या था। बता दें कि नड्डा ने बुधवार को बिहार के भागलपुर, खगड़िया और झंझारपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में बीजेपी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि आज ऐसी स्थिति आ गई है, लोगों को महंगाई की वजह से अपनी पुश्तैनी संपत्तियां बेचनी पड़ रही हैं। सोने का दाम बहुत बढ़ गया है। पीएम मोदी की वजह से महिलाएं मंगलसूत्र भी नहीं खरीद पा रही हैं। उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलवामा में शहीद जवानों की पत्नियों का सुहाग छीना गया। मंगलसूत्र पति की लंबी आयु के लिए पहना जाता है। मगर नोटबंदी में कई लोग लाइन में मर गए, उनका सुहाग मोदी सरकार ने छीन लिया। किसान आंदोलन में सैकड़ों भाई शहीद हो गए, कोविड में लोग मारे गए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इधर-उधर की बात न करके 10 सालों के कामों का हिसाब देने की सलाह दी है।

पूर्णिया में निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव पर भी तेजस्वी ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि वह किसी व्यक्ति विशेष के बारे में बात नहीं करेंगे। पूरे देश में सिर्फ दो गठबंधन इंडिया और एनडीए के बीच लड़ाई हो रही है। इंडिया गठबंधन संविधान को बचाने मेंलगा है, जबकि एनडीए ‘नागपुरिया कानून’ लागू करना चाहता है। तेजस्वी ने स्पष्ट किया कि जो लोग इंडिया गठबंधन के साथ नहीं हैं, वे संविधान के खिलाफ हैं। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में इंडिया गठबंधन बिहार की पांचों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगा।
