Sanjay Seth says PM Modi special focus on Bihar industries network will be established in state – पीएम मोदी का बिहार पर खास फोकस, केंद्रीय मंत्री संजय सेठ बोले

Sanjay Seth says PM Modi special focus on Bihar industries network will be established in state – पीएम मोदी का बिहार पर खास फोकस, केंद्रीय मंत्री संजय सेठ बोले


ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शनिवार को कहा कि आने वाले समय में बिहार में उद्योगों का जाल बिछेगा। बिहार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष ध्यान है। देश भर के राज्यों में सबसे बड़ा बजट बिहार के हिस्से में आया है। इससे यहां उद्योग, ऊर्जा, सड़क निर्माण, पर्यटन जैसे क्षेत्रों को इसे बढ़ावा मिलेगा। साथ ही रोजगार के नए अवसर भी बढ़ेंगे। सेठ भाजपा की ओर से छपरा नगर निगम के सभागार में आयोजित बजट संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बुद्धिजीवियों, व्यापारियों, वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ बजट के विभिन्न पहलुओं एवं बिहार को मिले विशेष पैकेज पर संवाद भी किया।

मंत्री संजय सेठ ने कहा कि केंद्रीय करों से बिहार को मिलने वाली हिस्सेदारी में इस बार अप्रत्याशित रूप से बढ़ोतरी की गई है। इस बार केंद्रीय करों में बिहार को एक लाख 22 हजार 685 करोड रुपये की हिस्सेदारी सुनिश्चित की गई है। इसका उपयोग बिहारवासियों के जीवन की बेहतरी के लिए किया जाएगा। इसके अलावा एक लाख 22 हजार 529 करोड रुपये केंद्र संचालित योजनाओं के लिए दिए गए हैं, ताकि बिहार में हर घर को नल से जल मिल सके। राज्य के हर घर को रोजगार मिले, इसके लिए भी समुचित प्रबंध किए गए हैं। बिहार वासियों को स्वावलंबी बनाने के लिए भी बजट में विशेष प्रावधान किया गया है।

राजनीति में नहीं आएंगे नीतीश कुमार के बेटे, निशांत बोले- हरे रामा, हरे कृष्णा

बता दें कि इसी सप्ताह पेश हुए केंद्रीय बजट में बिहार का विशेष जिक्र किया गया। इसे लेकर दूसरे राज्यों के नेताओं ने उनकी अनदेखी के आरोप लगाए हैं। वहीं, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न मिलने पर आरजेडी और कांग्रेस सूबे की नीतीश सरकार और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरे हुए है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *