Rohini Acharya harsh words on Samrat Choudhary family deputy CM says will answer later – सम्राट चौधरी के परिवार पर रोहिणी आचार्य के बिगड़े बोल, डिप्टी सीएम बोले

Rohini Acharya harsh words on Samrat Choudhary family deputy CM says will answer later – सम्राट चौधरी के परिवार पर रोहिणी आचार्य के बिगड़े बोल, डिप्टी सीएम बोले


ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच बिहार में परिवारवाद पर जुबानी जंग तेज हो गई है। अब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के परिवार को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी है। सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं रोहिणी आचार्य ने कहा कि वह सम्राट चौधरी के माता और पिता को नहीं जानती हैं। उनके बेटे-बेटी हैं कि नहीं, या सब पड़ोसिए के हैं। रोहिणी के इस बयान पर सियासी बवाल मच गया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि वह गिन-गिनकर हिसाब करेंगे और समय आने पर लालू परिवार को जवाब भी देंगे।

सारण से आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने मंगलवार को एक चैनल से बातचीत के दौरान सम्राट चौधरी के लालू प्लस टेन वाले बयान पर पलटवार किया। इस दौरान रोहिणी ने सम्राट पर निजी हमला करते हुए कहा कि उन्हें बोलने दीजिए। वो किनके बेटे हैं हमको पता नहीं है। उनके माता पिता कौन हैं हम नहीं जानते हैं। उनके बेटे-बेटी हैं कि नहीं, कि सब पड़ोसिए के हैं। 

लालू यादव ने बेटी रोहिणी आचार्य से किडनी लेकर टिकट दिया, सम्राट चौधरी के बिगड़े बोल

रोहिणी के इस बयान के बाद सम्राट चौधरी भड़क गए। उन्होंने इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया। सम्राट चौधरी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि वह लालू परिवार को चेतावनी देते हैं। मेरे बच्चे और परिवार के खिलाफ बोलकर उन्हें हिसाब देना होगा, जनता चुनाव में इसका जवाब देगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह डिप्टी सीएम ने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का परिवार लोकतंत्र में लोक-लज्जा छोड़ चुका है। इसका वह गिन-गिनकर हिसाब करेंगे और समय आने पर जवाब भी देंगे।

जेपी नड्डा ने बताया लालू की बेटी का नाम मीसा कैसे पड़ा

इससे पहले सम्राट चौधरी ने कहा था कि परिवारवादी आरजेडी के चुनाव चिह्न लालटेन का मतलब लालू प्लस टेन है। उन्होंने कांग्रेस और वामपंथी दलों के घोषणा पत्र को सनातन विरोधी बताया और आरजेडी से स्पष्ट करने को कहा कि क्या वह इनकी सोच से सहमत है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *