ऐप पर पढ़ें
एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जारी है। बीजेपी के दिग्गज नेता जल्द सीट शेयरिंग का दावा कर रहे हैं। और कहा रहे हैं, कि एनडीए में सबकुठ ठीक है। इस बीच बीजेपी सांसद और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा कि वो आरा से ही चुनाव लड़ेंगे, जहां से वो सांसद हैं, वहीं एक बार फिर वो दावेदारी ठोंकते हुए नजर आए हैं। आरके सिंह का ये बयान तब सामने आया है। जब बिहार में सीट बंटवारे को लेकर अभी तक किसी तरह का कोई ऐलान नहीं हुआ है।
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि दो-तीन दिन में सीट बंटवारा हो जाएगा। और मैं आरा से ही चुनाव लड़ूंगा। वही बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से चिराग पासवान की नाराजगी के सवाल पर उन्होने कहा कि वो भी जल्द मान जाएंगे। और सीट शेयरिंग भी जल्द होने वाली है। आपको बता दें कल ही चिराग पासवान ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी।
इससे पहले जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल ने भी भागलपुर से दावेदारी ठोंकी थी। और कहा था कि टिकट उनकी जेब में है। और ये बात उन्होने बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी से मुलाकात के बाद कही थी। साथ ही भागलपुर से मौजूदा सांसद अजय मंडल को आराम करने की नसीहत दी थी। वहीं हाजीपुर सीट पर चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति पारस अड़े हुए हैं। और अब बीजेपी सांसद आरके सिंह ने भी आरा से अपनी दावेदारी ठोंक दी है। आपको बता दें आज आरके सिं भोजपुर के विकास को समर्पित 137 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने
