RJD supremo Lalu Yadav casts his vote with his family Rabri Devi said India Alliance crossed 400 – RJD सुप्रीमो लालू यादव ने परिवार संग डाला वोट; राबड़ी देवी बोलीं

RJD supremo Lalu Yadav casts his vote with his family Rabri Devi said India Alliance crossed 400 – RJD सुप्रीमो लालू यादव ने परिवार संग डाला वोट; राबड़ी देवी बोलीं


ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण का चुनाव जारी है। बिहार की 8 सीटों पर वोटिंग चल रही है। इस बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू यादवने परिवार संग वोट डाला। लालू यादव पत्नी राबड़ी देवी और बेटी रोहिणी आचार्य के साथ पाटलिपुत्र के वेटरनरी कॉलेज के बूथ नंबर 171 पर अपना वोट डाला। इस दौरान मीडिया का हुजूब बूथ पर मौजूद रहा।

राजद चीफ लालू यादव मीडिया से बातचीच किए बिना ही गाड़ी में बैठ गए। हालांकि पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि इंडिया अलायंस 400 पार पहुंच रहा है। और गठबंधन की प्रचंड जीत हो रही है। लालू की बेटी रोहिणी आचार्य में पहली बार पाटलिपुत्र में वोट डालाा। और मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उनका वोट मणिपुर की महिलाओं के सम्माने के लिए हैं। 

आपको बता दें पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती आरजेडी प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं। उनका मुकाबला एनडीए समर्थित  बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव से है। वहीं राोहिणी आचार्य सारण लोकसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी हैं। जहां पर वोटिंग हो चुकी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *