rjd supremo lalu yadav admitted in delhi aiims due to health deteriorates

rjd supremo lalu yadav admitted in delhi aiims due to health deteriorates


ऐप पर पढ़ें

Lalu Yadav Admitted in Delhi Aiims: आरजेडी सुप्रिमो लालू यादव की अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर मंगलवार को सामने आई। इस पर दिल्ली एम्स से जानकारी ली गई। बताया गया कि लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें सोमवार को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। हालांकि तबीयत ठीक होने के बाद उन्हें मंगलवार को अपराह्न अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

दरअसल, राजद नेता प्रिंस यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लालू यादव के दिल्ली एम्स में भर्ती होने को लेकर एक पोस्ट किया। उन्होंने इस पोस्ट में कहा- गरीबों के मसीहा राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को खराब स्वास्थ्य के चलते दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। बिहार के लोग लालू जी के स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं। 

इस पोस्ट के बाद लालू यादव की तबीयत बारे में खबरें चलने लगीं। कुछ रिपोर्टों में यह भी कहा गया कि लालू यादव रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती हुए हैं। इस बारे में पूछे जाने पर एम्स की पीआरओ ने बताया कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को अचानक सीने में दिक्कत होने के कारण सोमवार शाम को एम्स अस्पताल में लाया गया था। हालांकि तबीयत ठीक होने के बाद मंगलवार अपराह्न करीब 2:30 बजे उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उनका स्वास्थ्य अब ठीक है। 

बता दें कि केंद्र की ओर से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग खारिज किए जाने पर सोमवार को लालू यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर तगड़ा हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार ने सत्ता के लिए बिहार के लोगों के विश्वास से समझौता किया है। अब जब केंद्र सरकार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से इनकार कर दिया है, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। सनद रहे जद (यू) लंबे समय से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *