RJD MLC Sunil Singh first reaction amid threat to membership know on whom he vented his anger

RJD MLC Sunil Singh first reaction amid threat to membership know on whom he vented his anger


ऐप पर पढ़ें

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमिक्री  मामले में लालू यादव की पार्टी आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह की सदस्यता पर तलवार लटक रही है। सुनील सिंह पर जो आरोप लगे थे, उसे जांच कमेटी ने सही पाया है। आचार समिति के अध्यक्ष की ओर से विधान परिषद में प्रतिवेदन रिपोर्ट पेश की गई। विधान परिषद सभापति कल  (शुक्रवार) को अपना फैसला सुनाएंगे। इस बीच एमएलसी सुनील सिंह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होने कहा ये विधानमंडल के लिए काला अध्याय है। कभी ऐसा नहीं हुआ था, जब एक आदमी को हटाने लिए षड़यंत्र रचा गया।

सुनील सिंह ने कहा कि  इस विषय पर अभी कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन षड्यंत्रकारी एक महीना से इस पर काम कर रहे थे। जो प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है इस पर कल चर्चा होगी। हम व्यापक रूप से इस पर बात करेंगे, प्रतिवेदन का अध्ययन करेंगे फिर बात होगी। आरजेडी एमएलसी ने बिना नाम लिए नीतीश कुमार को बड़ा प्रतिशोधी बताया। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले कुछ बात उनको बोली, तो सिर्फ पगड़ी नहीं उतरवाई बल्कि उनका मुंडन भी करवा दिया। 

 

यह भी पढ़िए- आरजेडी MLC सुनील सिंह की विधान परिषद सदस्यता कल छिनेगी? नीतीश की मिमिक्री का आरोप सही निकला

आपको बता दें पिछले विधानसभा के सत्र में आरजेडी के सुनील सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अंदाज की कॉपी की थी। मामले को विधान परिषद की आचार समिति के पास भेजा गया था। सुनील सिंह ने गलती भी स्वीकार नहीं की थी। समिति ने जांच के बाद रिपोर्ट सभापति को भेज दी थी। तत्कालीन सभापति देवेशचंद्र ठाकुर ने इसपर निर्णय भी लिया था। 

यह भी पढ़िए- नीतीश राज में हुए 50 घोटाले, सही जांच हो, तो आंच उन पर भी आएगी; तेजस्वी का बड़ा दावा

वहीं नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये तो तानाशाही है, बेइमानी है, किस आधार पर, आप किसी का भी मेंबरशिप ऐसे ही खत्म कर देंगे। लेकिन आप याद करिए, जिन-जिन लोगों की सदस्यता खत्म की है। जनता का क्या जवाब रहा है। राहुल गांधी की सदस्यता खत्म की, महुआ मोइत्रा की मेंबरशिप खत्म की। तब जनता ने तानाशाही सरकार को जवाब दिया । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *