rape accused is muslim so Tejashwi Yadav and rahul gandhi is sillent said giriraj singh

rape accused is muslim so Tejashwi Yadav and rahul gandhi is sillent said giriraj singh


ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के चर्चित अयोध्या गैंगरेप कांड पर राजनीतिक बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी, अखिलेश यादव और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर एक साथ निशाना साधा है। गिरिराज सिंह ने इन तीनों ही नेताओं का नाम लेते हुए कहा है कि चूकि इस गैंगरेप कांड का आरोपी मुस्लिम है इसलिए इन सभी नेताओं ने चुप्पी साध ली है।

बिहार के बेगूसराय में मीडिया से बातचीत में गिरिराज सिंह ने कहा, ‘अयोध्या में बेटी के साथ जो घटना हुई है उसे जीभ पर लाना भी पाप जैसा लगता है। लेकिन आज जुबान बंद है राहुल गांधी का क्योंकि लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाला आऱोपी मुस्लिम है। इसलिए राहुल गांधी की जुबान बंद है, अखिलेश यादव की जुबान बंद है, तेजस्वी यादव का जुबान बंद है और सारे टुकड़े-टुकड़े गैंग का जुबान बंद है। जब भारत की सनातन पर चोट करना होता है तब यह सारे एकजुट होकर सनातन के खिलाफ बोलते हैं।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *