Railway accident averted Coupling broken as train opens people frightened by strong shock Patna Purnia Express stuck for an hour

Railway accident averted Coupling broken as train opens people frightened by strong shock Patna Purnia Express stuck for an hour


ऐप पर पढ़ें

पटना जंक्शन से ट्रेन के खुलते ही कपलिंग टूटने से एक बड़ा हादसा टल गया। और वक्त रहते कपलिंग को जोड़ लिया गया। जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 10 बजे पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस जैसे ही पटना जंक्शन से रवाना हुई। वैसे अचानक कपलिंग टूटने की तेज आवाज आई। और ट्रेन में बैठे यात्रियों को जोर का झटका लगा। जिसके बाद यात्री भी सहम गए। और ट्रेन से उतर गए। दो बोगियों की कपलिंग टूटने से हंगामा मच गया।

घटना की सूचना पर पहुंचे रेलवे प्रशासन और रेलकर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद कपलिंक को ठीक किया। इस दौरान पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस करीब एक घंटे तक फंसे रही। बताया जा रहा है कि जब कपलिंग टूटी जब ट्रेन की रफ्तार काफी धीमी थी। जिसके चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घबराए यात्री ट्रेन से उतरकर ट्रैक पर आ गए। 

ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि अचानक तेज झटका लगा फिर गाड़ी रुक गई। तेज आवाज से सभी लोग घबरा गए थे। और जिस वक्त घटना घटी उस ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चला है कि कपलिंग टूटी कैसे। फिलहाल रेल प्रशासन मामले की जांच में जुटा है।

यह भी पढ़िए- पटना सिंगरौली एक्सप्रेस के लोको पायलट पर हमला, नाराज ड्राइवर ने खड़ी कर दी ट्रेन; आगे जाने से इनकार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *