prashant kishor statement on ram mandir jan suraj party launch बिहार में नाली-गली और स्कूल से पहले अयोध्या में राम मंदिर बनाया गया: प्रशांत किशोर, बिहार न्यूज़

prashant kishor statement on ram mandir jan suraj party launch बिहार में नाली-गली और स्कूल से पहले अयोध्या में राम मंदिर बनाया गया: प्रशांत किशोर, बिहार न्यूज़


जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार में नए राजनीतिक दल का ऐलान कर दिया है। राजधानी पटना में भारी जनसमूह के सामने पार्टी की नीति, नेता और नेतृत्व का खाका पेश करते हुए प्रशांत किशोर ने बताया कि किस तरह वह बिहार की दशा और दिशा बदलना चाहते हैं।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 2 Oct 2024 01:15 PM
share
Share

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार में नए राजनीतिक दल का ऐलान कर दिया है। राजधानी पटना में भारी जनसमूह के सामने पार्टी की नीति, नेता और नेतृत्व का खाका पेश करते हुए प्रशांत किशोर ने बताया कि किस तरह वह बिहार की दशा और दिशा बदलना चाहते हैं। उन्होंने भाजपा, आरजेडी और जेडीयू जैसे दलों को खूब निशाने पर लिया तो बिहार की जनता से कहा कि उन्होंने अनाज, राम मंदिर, आवाज और बिजली के लिए तो वोट किया, लेकिन कभी अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के नाम पर वोट नहीं करते थे। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि बिहार में नाली, गली, स्कूल और अस्पताल से पहले अयोध्या में राम मंदिर बनाया गया, क्योंकि लोगों ने कहा था कि भले ही उनकी हालत जो हो भी पर मंदिर चाहिए।

प्रशांत किशोर ने कहा कि वोट आप किस पार्टी को दिया इसका महत्व नहीं है, महत्व इस बात का है कि वोट किस लिए दिया। आपने अनाज के लिए वोट दिया तो अनाज मिल रहा है। मंदिर के लिए वोट किया तो मंदिर बना है। आवाज के लिए वोट दिया तो लालू के राज में आवाज मिला है। बिजली के लिए वोट किया तो नीतीश के राज में बिजली आई है। लेकिन आपमें से किसी ने अपने बच्चों के रोजगार और शिक्षा के लिए वोट नहीं किया। इसलिए बिहार के बच्चे अनपढ़ और बेरोजगार रह गए। पढ़ाई और रोजगार चाहिए तो एक बार इसके लिए वोट देना होगा।

चुनावी रणनीतिकार के तौर पर देशभर में पहचान बना चुके पीके ने कहा कि चुनाव में जनता ने हिंदू-मुस्लिम के रूम में मतदान किया। उन्होंने कहा, ‘आपने हमने वोट दिया हिंदू-मुसलमान बनकर। चुनाव से पहले लोगों ने कहा कि हमारी दशा कुछ भी हो, हमारी गांव की दशा कुछ भी हो। पहले अयोध्या में राम जी का मंदिर बनना चाहिए। बिहार के गांव में नाली, गली नहीं बना, स्कूल-अस्पताल नहीं हुआ, फैक्ट्री नहीं लगी, लेकिन अयोध्या में राम जी का मंदिर बना कि नहीं बना, राम जी का मंदिर बना कि नहीं बना।’

मोदी ने राशन-सिलेंडर, लालू ने आवाज और नीतीश ने बिजली दी: पीके

प्रशांत किशोर ने कहा कि मोदी जी ने मुफ्त राशन और सिलेंडर दिया तो लालू ने आवाज और नीतीश ने बिजली दी। क्योंकि लोगों ने इस नाम पर उन्हें वोट किया था। प्रशांत किशोर ने कहा, ‘लोगों को यह मानने में गुरेज नहीं है कि लालू के राज में गरीबों और पिछड़ों को आवाज और सम्मान मिला। कई लोगों ने वोट दिया नीतीश कुमार को, कहा कि बिहार में हमको सड़क बिजली पानी चाहिए। बिहार में चाहे बिजली का बिल 2 हजार आए या 6 हजार, लेकिन घर-घर बिजली आया कि नहीं। हमने वोट दिया मोदी जी को सिलेंडर के लालच में। सिलेंडर की कीमत 1000 हो या 1200, लेकिन घर-घर सिलेंडर बंटा है कि नहीं बंटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *