Police took Pappu Yadav out of car stts on dharna with supporters political uproar in Purnia before voting

Police took Pappu Yadav out of car stts on dharna with supporters political uproar in Purnia before voting


ऐप पर पढ़ें

बिहार के पूर्णिया में लोकसभा चुनाव की वोटिंग से एक दिन पहले सियासी हंगामा मच गया है। निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव को कटिहार में पुलिस ने उनकी गाड़ी से उतार दिया। उनके वाहन से करीब 50 हजार रुपये कैश मिले हैं। साथ ही उनकी चार गाड़ियों को जब्त कर लिया गया। एसपी जितेंद्र कुमार के मुताबिक पप्पू यादव बिना अनुमति के चुनाव क्षेत्र में गाड़ियों से भ्रमण कर रहे थे। इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। वहीं, पुलिस एवं प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ सड़क पर ही धरने पर बैठ गए।

पप्पू यादव का कहना है कि नियमों को ताक पर रखकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। खबर लिखे जाने तक वे सड़क पर जमे रहे। इससे आवागमन भी बाधित हुआ है। यह मामला कटिहार जिले के कोढ़ा क्षेत्र का है। एसपी ने बताया कि डीएम सह जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार पप्पू यादव को 25 अप्रैल को लोकसभा क्षेत्र में भ्रमण की अनुमति नहीं दी गई थी। इसके बावजूद वे क्षेत्र में घूमते पाए गए। साथ ही पप्पू यादव जिस गाढ़ी से कोढ़ा में घूमते पाए गए, उन्हें चलाने की अनुमति भी नहीं दी गई थी। पप्पू यादव प्रशासन की अनुमति के बिना अपने समर्थकों के साथ चार गाड़ियों से भ्रमण करते पाए गए, जो कि नियमों के विरुद्ध है। उनके खिलाफ कोढ़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल उनकी गाड़ियों को जब्त किया गया है। प्रशासन को संदेह है कि गाड़ी से जब्त रकम को चुनाव में बांटने के काम में लाई जा रही थी, हालांकि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा।

पूर्णिया में आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती की बढ़ी मुश्किल, दो पीए 10 लाख कैश के साथ धराए

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत पूर्णिया में शुक्रवार को वोटिंग होनी है। यहां चुनाव प्रचार का शोर बुधवार शाम को ही थम गया था। पप्पू यादव इस सीट से निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं। इस कारण यहां मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार हैं। पूर्णिया से आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती और जेडीयू कैंडिडेट संतोष कुशवाहा को वे कड़ी टक्कर दे सकते हैं। पप्पू यादव ने पिछले महीने ही कांग्रेस में अपनी जन अधिकार पार्टी का विलय किया था और पूर्णिया से टिकट की मांग कर रहे थे। मगर आरजेडी ने यह सीट कांग्रेस को न देकर अपनी पार्टी से बीमा भारती को पूर्णिया से उतार दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *