ऐप पर पढ़ें
बिहार के मुजफ्फरपुर में ट्रैफिक के नियम तोड़ने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शहरवासी ट्रैफिक नियम तोड़कर हर दिन 14 लाख रुपये जुर्माना भर रहे हैं। आईसीसीसी के पुलिस कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरा से मॉनिटरिंग कर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। इनको ऑनलाइन चालान के लिए मैसेज भी भेजे जा रहे हैं। बीते तीन माह के आंकड़ों के अनुसार, फाइन का औसत पांच गुणा बढ़ गया है। फरवरी में यह आंकड़ा दो से तीन लाख रुपये था जो अब बढ़कर 14 लाख रुपये तक पहुंच गया है।
सबसे ज्यादा जुर्माना ट्रैफिक सिग्नल लाइट पर दाहिने साइड से निकलने वालों को लगाया गया। इसके बाद बगैर हेलमेट के बाइक चलाने वालों से जुर्माना वसूला गया है। पहले शहर में आठ जगहों पर ट्रैफिक लाइट सिग्नल पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी हो रही थी। अभी यह संख्या बढ़कर 18 हो गई है। पहले 400 वाहनों पर जुर्माना लग रहा था। अब यह 1500 तक पहुंच चुकी है। सबसे अधिक जीरोमाइल गोलंबर, इमलीचट्टी और कलमबाग चौक पर लोग नियम तोड़ते देखे जा रहे हैं। मामले में एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर लगातार सख्ती बरती जा रही है। सीसीटीवी से मॉनिटरिंग में नियम तोड़ने वालों को ऑनलाइन चालान भेजा रहा है। हाल के दिनों में इसकी संख्या बढ़ी है।

बाइक चालक ही नहीं, पीछे बैठने वाले भी लगाएं हेलमेट
शहर में बाइक पर पीछे बैठने वालों के लिए हेलमेट जरूरी हो गया है। अधिकतर बाइक चालक तो हेलमेट लगाते दिख रहे हैं, लेकिन पीछे बैठने वाले बगैर हेलमेट के रहते हैं। ऐसे में सिग्नल लाइट से गुजरते ही ऐसे बाइक सवार चिह्नित हो जा रहे हैं और बाइक मालिक को जुर्माना लग जा रहा है। इसकी संख्या भी अच्छी खासी है। हेलमेट के लिए 600 से अधिक बाइक सवारों को हर दिन जुर्माना लग रहा है। इस नियम को तोड़ने पर 500 से हजार रुपये तक जुर्माना राशि चुकानी पड़ रही है।
फोरलेन पर ओवर स्पीड में धरा रहे 150 वाहन
फोरलेन पर अधिकतम स्पीड लिमिट 80 किमी तय है। लेकिन, मोतीपुर और सदातपुर में लगे कैमरे में हर दिन औसतन 150 वाहन ओवर स्पीड करते दिख जा रहे हैं। इस चक्कर में उन्हें ओवर स्पीड के लिए जुर्माना लग रहा है। इसमें कार चालकों की संख्या अधिक है। लग्जरी कार के चालक अधिक तेजी से गाड़ियां चला रहे हैं।
आगे निकलने के चक्कर में कर रहे हैं गलती
ट्रैफिक सिग्नल पर रेड लाइट रहने के बाद जब वाहनों की कतार लग जा रही है तो आगे निकलने की होड़ में दाहिने से दूसरे लेन से वाहन लेकर लोग निकलने लग जा रहे हैं। ऐसे वाहन सीसीटीवी में रेड घेरे आ जाते हैं।
और कैमरे से वाहन नंबर चिह्नित होते ही ऑनलाइन फाइन जेनरेट हो जाता है। प्रतिदिन औसतन 300 वाहनों को इस तहत जुर्माना किया जा रहा है। इस नियम को तोड़ने पर वाहन चालकों को अधिक जुर्माना राशि चुकानी पड़ रही है।
