ऐप पर पढ़ें
Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार के हॉट काराकाट लोकसभा सीट से अंतिम दिन मंगलवार को आठ प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। सबसे चौंकाने वाली बात है कि काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार और भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी ने भी नामांकन दाखिल किया है। इसके पीछे का कारण तो अभी तक सामने नहीं आया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पवन सिंह बीजेपी के सदस्य हैं और अभी तक उन्होंने पार्टी से बिना इस्तीफा दिए ही काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया। ऐसे में पार्टी की ओर से पवन सिंह के खिलाफ एक्शन लेना तय माना जा रहा है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि पवन सिंह अपना नामांकन वापस भी ले सकते हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि खुद पवन सिंह के कहने पर ही उनकी मां ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है। हालांकि अभी तक इस संबंध में भोजपुरी एक्टर की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी मंगलवार को समर्थकों और प्रस्तावकों के साथ गुपचुप तरीके से पहुंचीं और नामांकन करके निकल गईं। आखिरी दिन उनके नामांकन किए जाने के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। वो लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर रही हैं और अपने लिए वोट मांग रही हैं। अब सवाल ये खड़ा होता है कि भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की मां अपने बेटे के खिलाफ में चुनाव लड़ेंगी?
पवन सिंह वापस लेंगे नामांकन? बीजेपी से मिली चेतावनी, मंत्री प्रेम कुमार की ओर से आया रिएक्शन
एक दिन पहले सोमवार, 13 मई को डेहरी में एक कार्यक्रम में पहुंचे बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा था कि पवन सिंह के खिलाफ पार्टी एक्शन लेगी। प्रेम कुमार ने साफ कहा था कि यदि पवन सिंह ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया तो उनके खिलाफ पार्टी की ओर से कड़ा एक्शन लिया जाएगा। कयास लगाया जा रहा है कि इन सब बातों को लेकर पवन सिंह ने खुद अपनी मां को काराकाट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने को कहा होगा। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि पवन सिंह की ओर से नहीं की गई है। गौरतलब है कि काराकाट लोकसभा सीट पर एनडीए की ओर से उपेंद्र कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं। पवन सिंह का मुकाबला कुशवाहा के साथ माना जा रहा है। सातवें और अंतिम चरण के तहत काराकाट सीट पर 1 जून को मतदान होगा।
