ऐप पर पढ़ें
कांग्रेस नेता पप्पू यादव मंगलवार को किशनगंज पहुंच, जहां उनका कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारो के साथ संक्षिप्त बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने कहा कि राहु्ल गांधी संत और त्यागी पुरुष हैं। एक त्यागी और संत ही लगभग दस हजार किलोमीटर की यात्रा कर सकता है। पप्पू यादव ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास कुर्बानी का रहा है। इस दौरान पप्पू यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 400 पार का नारा देने वाले बीजेपी का गुजरात में बुरा हाल है। गुजरात में बीजेपी के चार-चार सिटिंग एमपी ने टिकट लौटा दिया।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी में टिकट लेने वाला कोई नहीं है। बीजेपी के लोग कांग्रेस को फोड़कर टिकट बांट रहे हैं, इसलिए सीता सोरेन और नवीन जिंदल को बुलाकर टिकट दिया जा रहा है। एक सवाल का जवाब देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि कोसी सीमांचल की जनता हमारे लिए भगवान है और कांग्रेस का परिवार है।
इससे पहले पप्पू यादव की ओर से सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर सुरक्षा हटाए जाने का दावा किया गया। एक्स शेयर किए गए पोस्ट में लिखा गया है कि बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतर दिल्ली से पुन: पूर्णिया जा रहे हैं। मुझे वाई सिक्योरिटी सुरक्षा प्राप्त है लेकिन, कांग्रेस में शामिल होते ही मेरी सुरक्षा में तैनात सारे पुलिस बल को हटा लिया गया है। पूर्णिया सीमांचल कोसी में मिल रहे मुझे आशीर्वाद से बीजेपी भयाक्रांत है। मुझे अपनी चिंता नहीं है। पूर्णिया और देश में पूर्ण परिवर्तन के लिए सब कुछ न्यौच्छावर! मेरी सुरक्षा से खिलवाड़ बीजेपी और जदयू को बहुत भारी पड़ेगी।
