Pakistan is creating big network in Bihar targeting unemployed people and youth through WhatsApp

Pakistan is creating big network in Bihar targeting unemployed people and youth through WhatsApp


ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान ने उत्तर बिहार में बेरोजगारों, युवाओं को संगठन से जोड़कर बड़ा नेटवर्क बनाया है। पाकिस्तान में बैठे आका से वर्चुअल तार से 200 से अधिक युवाओं के जुड़ने की बात बताई जा रही है। पाकिस्तानी संगठन युवाओं से साइबर अपराध करवा रहे हैं। सकरा से गिरफ्तार मो. अली के मोबाइल में भी पाकिस्तान के नंबर से संचालित अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप मिले हैं, जिसमें दर्जनों युवा जुड़े हैं। व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े इन युवाओं में धार्मिक कट्टरता का जहर घोला जा रहा है। 

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान, वियतनाम और इंडोनेशिया जैसे देशों के संगठन चैटिंग के माध्यम से उन्हें निर्देश दे रहे हैं। मुजफ्फरपुर के सकरा से धराए अली से  पेशी के दौरान जब कोर्ट में पूछा गया कि अपने उपर लगे आरोप के संबंध में उसका क्या कहना है, उसने जवाब दिया कि अल्लाह और रसूल के खिलाफ जो भी अभद्र टिप्पणी करेगा, उसे गोली मार दूंगा। उत्तर बिहार में पाकिस्तान के नंबर से संचालित व्हाट्सएप नंबर से कॉल कर बड़े पैमाने पर साइबर फ्रॉड किए जा रहे हैं। 

लोकसभा चुनावः चौथे चरण की तीन सीटों पर हमउम्रों में टक्कर, हैट्रिक लगा पाएंगे गिरिराज और नित्यानंद?

अब तक 20 गिरफ्तार

पता चला है कि मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरभंगा, वैशाली, सीतामढ़ी और बेतिया में पाकिस्तान के नंबर से सैकड़ों लोगों को साइबर फ्रॉड की कॉल आई। कई लोग उनके शिकार बन गए जबकि बड़ी संख्या में लोगों ने फ्रॉड के मनसूबे पर पानी फेर दिया। लेकिन नेटवर्क से जुड़े युवा लगातार अपना काम कर  रहे हैं। पिछले दो महीने में इस नेटवर्क से जुड़े 20 युवाओं की गिरफ्तारी मुजफ्फरपुर से हुई है। इनकी निशानदेही पर गुजरात से मुजफ्फरपुर के युवक की गिरफ्तारी की गयी है।

लोकसभा चुनाव: दरभंगा में 1972 के बाद सवर्ण बनाम यादव, गोपालजी ठाकुर को रोक पाएंगे लालू के ललित?

 

क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी?

इस मामले में मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार का कहना है कि पाकिस्तान के मोबाइल नंबरों का वर्चुअल उपयोग कर साइबर फ्रॉड गिरोह संचालित किए जा रहे हैं। उनके ऊपर पुलिस नजर रख रही है। कार्रवाई में अब तक 14 युवाओं को बेतिया, मोतिहारी व दरभंगा से गिरफ्तार किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *