Our caste is 15 percent in Bihar but one family is taking advantage MP CM Mohan Yadav targets Lalu yadav and rjd

Our caste is 15 percent in Bihar but one family is taking advantage MP CM Mohan Yadav targets Lalu yadav and rjd


ऐप पर पढ़ें

सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मनेर के गांधी मैदान में पाटलिपुत्र से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में सभा को संबोधित किया। राजद व लालू परिवार का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा। कहा कि कहने के लिए बिहार में हमारे समाज के लोगों की आबादी 15 फीसदी है, लेकिन जब लाभ की बारी आती है तो फायदा सिर्फ एक परिवार को मिलता है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन का एक झटके में गरीबी हटाओ का नारा सिर्फ झूठ है। गांधी और नेहरू परिवार की पांच पीढ़ी प्रधानमंत्री रही, लेकिन गरीबी नहीं हटा सके अब एक झटके में गरीबी हटाने की बात कर रहे है। 

उन्होंने कहा कि देश बदल रहा है। लोकतंत्र का वर्तमान समय कुछ अलग करवट ले रहा है, इस करवट को हमको पहचानने की जरूरत है। लोकतंत्र में दोनों पार्टियों के लोगों को देखने की जरूरत है। दोनों पार्टी की अच्छाई-बुराई को देखने की जरूरत। डॉ. मोहन ने कहा कि रामकृपाल जी ने आपसे तीसरी बार सांसद होने का आशीर्वाद लिया है। उनको आशीर्वाद देने का मतलब माननीय मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का भी आशीर्वाद। 

यह मेरी गारंटी है, 4 जून के बाद नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे; राहुल गांधी ने पीएम पर जमकर बोला हमला

वहीं लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि छह चरण के रुझान के अनुसार तीसरी बार भी हमारे गठबंधन के मुखिया नरेंद्र मोदी  प्रधानमंत्री बन रहे हैं। आप लोगों के लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री जी के बगल में बैठने वाले रामकृपाल यादव जी जैसे अनुभवी नेता को चुनने का आप लोगों के पास मौका है। भारत दुनिया का पांचवा विकसित राष्ट्र बनेगा। हमारे पिता रामविलास पासवान द्वारा लायी गई सबसे बड़ी कल्याणकारी योजना के तहत 81 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिल रहा है। इंडिया गठबंधन के लोगों ने 90 के दशक में लाठी में तेल पिलाने का काम किया। नौकरी के बदले जमीन ली। आज 55 प्रतिशत विरासत टैक्स लेने की बात की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *