Order to close schools in Bihar CM Nitish kumar took decision amid scorching heat

Order to close schools in Bihar CM Nitish kumar took decision amid scorching heat


ऐप पर पढ़ें

बिहार के शेखपुरा और बेगुसराय जिलों में सरकारी स्कूलों के कई छात्र बुधवार को भीषण गर्मी के कारण बेहोश हो गये। राज्य में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान मंगलवार को औरंगाबाद जिले में दर्ज किया गया, जो  47.7 डिग्री सेल्सियस था। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूबे में पड़ रही भीषण गर्मी को लेकर स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। मुख्यमंत्री की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल, कोचिंग 8 जून तक बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर इस संबंध में मुख्य सचिव ने सभी जिलों को आदेश जारी कर दिया है। 

वहीं शेखपुरा जिले के मनकौल मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बुधवार को अत्यधिक गर्मी की स्थिति के कारण जब  प्रार्थना सभा चल रही थी, तब लगभग 6-7 छात्र बेहोश हो गए। हमने प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने की कोशिश की। छात्रों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। स्कूलों में छात्र-छात्राओं के बेहोश होने की घटनाएं बेगूसराय और मोतिहारी से भी सामने आईं है।

बिहार में जगह-जगह गर्मी का तांडव, स्कूलों में बच्चे बेहोश होकर गिरे; 50 से ज्यादा बीमार

इस बीच स्कूली छात्रों के बेहोश होने की घटनाओं पर टिप्पणी करते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य सरकार को मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और स्कूली बच्चों को लू की स्थिति से बचाने के लिए तत्काल निवारक कदम उठाए जाने चाहिए। दिन का तापमान 48 डिग्री सेल्सियस को छू रहा है, लेकिन स्कूल खुले हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले में हस्तक्षेप क्यों नहीं कर रहे हैं? मुख्यमंत्री इतने कमजोर क्यों हो गए? राज्य में नौकरशाहों द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। मुख्यमंत्री को इस पर अवश्य गौर करना चाहिए। यह स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य से जुड़ा एक गंभीर मामला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *