ऐप पर पढ़ें
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बिहार की सियासत में दावों और वादों की बयानबाजी तेज हो गई है। आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र के एक बयान ने बिहार की सियासत का पारा हाई कर दिया है। उन्होने कहा कि बहुत जल्द नीतीश कुमार एनडीए छोड़कर इंडिया गठबंधन में शामिल होंगे। और फिर बिहार में बीजेपी नाम की कोई चीज नहीं रह जाएगी।
राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा को छोड़ें देंगे तो बिहार में उनका सूपड़ा साफ हो जाएगा। और आने वाले वक्त में नीतीश कुमार इंडिया अलायंस के साथ होंगे। आरजेडी विधायक ने भाजपा के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय पासवान के उस बयान का भी समर्थन किया।
पासवान ने कहा था कि अगर नीतीश कुमार साथ नहीं होते तो भारतीय जनता पार्टी बिहार में जीरो पर आउट हो जाती। भाई वीरेंद्र ने कहा कि संजय पासवान अच्छे आदम हैं। अच्छे विचार के लोग हैं। अच्छे लोगों को सच बोलने की आदत होती है। इसलिए वो बोल दिए कि अगर नीतीश कुमार नहीं होते तो बिहार में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाता।
दरअसल संजय पासवान ने एक कार्यक्रम में कहा था कि मुझे कहने में कोई गुरेज नहीं है, कि अगर नीतीश जी साथ नहीं होते तो बीजेपी जीरो पर आउट हो जाती। यह कहने में थोड़ा अटपटा लगता है लेकिन सच्चाई है। इन दिनों बिहार में ताकत का ध्रुवीकरण हुआ है। राज्य में एक ताकत तेजस्वी के साथ गई है तो दूसरी ताकत समूह के नेता नीतीश कुमार बन गए हैं इसमें कोई शक नहीं है। जातियों का जुटान हो रहा है।
फिलहाल भाई वीरेंद्र के इस दावे से फिर से चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। आपको बता दें जब नीतीश कुमार महागठबंधन का साथ छोड़ कर एनडीए के साथ सरकार बनाई थी। तब नीतीश कुमार को पलटूराम कहा था।
