Nitish Kumar will take decision on who will be JDU leader in Lok Sabha and Union Ministers

Nitish Kumar will take decision on who will be JDU leader in Lok Sabha and Union Ministers


ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव नतीजों में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। किंगमेकर की भूमिका में उभरी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से मोदी कैबिनेट 3.0 में कौन-कौन शामिल होगा, इसको लेकर कई तरह की अटकलें चल रही हैं। हालांकि, अभी तक पार्टी की ओर से अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है। नई दिल्ली में शुक्रवार को एनडीए संसदीय दल की बैठक से पहले जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के सभी सांसदों के साथ मीटिंग की। इसमें नीतीश को पार्टी की ओर से आगे के कोई भी निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया।

लोकसभा में जेडीयू का नेता कौन होगा और केंद्रीय कैबिनेट में पार्टी से किसे शामिल किया जाएगा समेत तमाम फैसले नीतीश ही लेंगे। जेडीयू संसदीय दल की बैठक के बाद राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने कहा कि पार्टी के संसदीय दल के नेता के चयन समेत सभी तरह के निर्णय के लिए सीएम नीतीश को अधिकृत किया गया है। माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में जेडीयू के किन सांसदों को मौका मिलेगा, इसका फैसला जल्द ले लिया जाएगा।

मोदी कैबिनेट में मोलभाव के मूड में नहीं नीतीश कुमार, फिर जेडीयू को क्या चाहिए?

लोकसभा चुनाव 2024 में नीतीश की पार्टी जेडीयू को 12 सीटों पर जीत मिली। इसके अलावा पार्टी के राज्यसभा में भी तीन सांसद हैं। केंद्रीय कैबिनेट में जेडीयू की हिस्सेदारी कितनी होगी यह अभी तय नहीं हुआ है। हालांकि, नीतीश की पार्टी को दो से चार पद नई मंत्रिमंडल में मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं। जेडीयू से केंद्रीय मंत्री बनने की रेस में कई नाम हैं। इनमें पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह, राज्यसभा सांसद संजय झा, रामनाथ ठाकुर, सुनील महतो का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। हालांकि, अभी तक नीतीश की ओर से इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है। मगर एक-दो दिन में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। पीएम मोदी की नई कैबिनेट का शपथग्रहण समारोह रविवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *