ऐप पर पढ़ें
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने उनसे आशर्वाद लिया। बुधवार को कुशवाहा मुख्यमंत्री से मिलने मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचें। वहां, करीब वे आधा घंटे तक रहे। मुलाकात के बाद उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और कहा कि मुख्यमंत्री बड़े भाई नीतीश कुमार जी से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सूत्रों के अनुसार मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उपेंद्र कुशवाहा से पूछा कहां चले गए थे। इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आपने ही बोला था जिसको जहां जाना है चले जाइए। इसलिए हम चले गए थे।
गौरतलब है कि 23 मार्च को ही रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुशवाहा के जदयू में शामिल होने पर उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू पर तंज किया था। उन्होंने हरिवंश राय बच्चन की कविता का स्मरण दिलाया था – जो बीत गई सो बात गई….। साथ ही, कहा था कि जदयू के लोगों से आग्रह है कि कुछ और उम्मीदवार की जरूरत हो तो बताइएगा, प्लीज।
