NEET paper leak EOU notice to 9 Bihar candidates called for questioning along with their parents

NEET paper leak EOU notice to 9 Bihar candidates called for questioning along with their parents


ऐप पर पढ़ें

नीट (यूजी) परीक्षा के कथित पेपर लीक मामले में बिहार की आर्थिक अपराध इकाई ने 9 परीक्षार्थियों को नोटिस भेजा है। मामले की जांच कर रही ईओयू ने सभी को अभिभावकों के साथ पूछताछ के लिए ईओयू कार्यालय बुलाया है। यह सभी नीट परीक्षार्थी बिहार के अलग-अलग जिलों के हैं। ईओयू सूत्रों के अनुसार पुलिस की अब तक छानबीन में सॉल्वर गिरोह के पास 13 परीक्षार्थियों के रोल कोड मिले थे। इनमें से चार को पुलिस ने उसी समय गिरफ्तार कर लिया था। शेष 9 परीक्षार्थियों के बारे में जानकारी के लिए ईओयू ने परीक्षा का संचालन करने वाली एजेंसी एनटीए (नेशनल टेस्टिंग काउंसिल) को पत्र लिखा था। 

ईओयू के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लन ने बताया कि एनटीए ने अपने जवाब में मांगे गए परीक्षार्थियों का प्रवेश-पत्र भेजा था। इसके जरिए ईओयू को परीक्षार्थियों के मोबाइल नंबर और पते की जानकारी मिल गई। इसी पते पर नोटिस भेजकर परीक्षार्थियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों से सॉल्वर गिरोह से उनके जुड़ाव के बारे में सवाल किया जाएगा। यह भी पूछा जाएगा कि कहीं यह नौ परीक्षार्थियों को भी सॉल्वर गिरोह ने परीक्षा से पहले प्रश्न-पत्र रटवाए थे या नहीं? 

बीजेपी केंद्र में रहे या राज्य में पेपर लीक तय है; नीट परीक्षा पर तेजस्वी का मोदी सरकार पर हमला

मालूम हो कि बिहार सहित देशभर में पांच मई को नीट का आयोजन किया गया था। इसमें परीक्षा से पहले प्रश्‍न-पत्र रटवाने का मामला सामने आने पर शास्‍त्रीनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पेपर लीक मामले में अभी तक पुलिस ने 13 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार आरोपित परीक्षार्थी हैं और बाकी उनके अभिभावक और सॉल्वर गिरोह के सदस्य हैं। इन्हें ईओयू ने रिमांड पर लेकर आवश्यक पूछताछ भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *