Narendra Modi is biggest artist Shahrukh khan Hrithik roshan look pale in front of him Tejashwi yadav takes dig at PM

Narendra Modi is biggest artist Shahrukh khan Hrithik roshan look pale in front of him Tejashwi yadav takes dig at PM


ऐप पर पढ़ें

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार के के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव मंगलवार को सुल्तानगंज में बांका से राजद प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव और कहलगांव में भागलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के पक्ष में सभा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को बस शूटिंग करने आता है। ये बहुत बड़े कलाकार हैं। इनके आगे तो बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख और रितिक रोशन भी फीके हैं। अगर ये बालीवुड में होते तो ये बहुत बड़े अदाकार होते। पिछले दो चुनावों में नरेंद्र मोदी के वादे को लोगों को याद दिलाते हुए तेजस्वी ने केंद्र की एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला। साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर तीर चलाए।

तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीते 10 सालों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ नहीं किया। मोदी ने 2014 में 15-15 लाख रुपये हरेक के खाते में देने व हर साल दो करोड़ की नौकरी देने संबंधी वादे किये, जो कि 2019 तक आते-आते भूल गये। 2019 में किसानों की आय दोगुनी, स्टार्टअप इंडिया जैसे जुमलेबाजी की जो कि 2024 तक आते-आते भूल गये। बीते 10 साल में नरेंद्र मोदी व उनकी भाजपा ने इतनी जुमलेबाजी की कि अब कुछ कहने को उनके पास कुछ नहीं रह गया है। अब हिंदू-मुसलमान और मंदिर-मस्जिद कर रहे हैं। बीते 10 सालों में देश में नरेंद्र मोदी ने अगर कुछ बढ़ाने का काम किया है तो वह है गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई। 

मछली हमलोग खाते हैं और कांटा मोदी जी के गले में लगता है, मुकेश सहनी ने पीएम पर कसा तंज

आरजेडी नेता ने आगे कहा कि हम जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। बीते 17 सालों में बिहार में जो कुछ नहीं हुआ, वह हमने उपमुख्यमंत्री रहते हुए कर दिखाया। 17 माह में बिहार के पांच लाख युवाओं को नौकरी दी। स्पोर्ट्स पॉलिसी लागू की, जिसके तहत मेडल लाने वाले बिहार के 72 खिलाड़ियों को विभिन्न विभागों में नौकरी दी। बिहार के सरकारी अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में विभिन्न अभियान चलाते हुए लोगों को बेहतरीन चिकित्सकीय सुविधाएं दीं। हम यानी अगर इंडिया गठबंधन की सरकार अगर केंद्र में बनती है तो देश के एक करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे। हरेक गरीब परिवार की महिला को साल में एक बार एक लाख रुपये दिया जाएगा। अग्निवीर योजना को बंद करके सेना में पहले की तरह बहाली की जाएगी। देश के हरेक नागरिक को चिकित्सा व शिक्षा मुफ्त मिलेगा। 1200 रुपये के बजाय पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर व हरेक परिवार को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *