Modiji what do we have to do with Pakistan Tejashwi yadav question to PM narendra modi

Modiji what do we have to do with Pakistan Tejashwi yadav question to PM narendra modi


ऐप पर पढ़ें

Bihar Lok Sabha Elections 2024: राजद नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कहा कि जब तक देश से भाजपा को नहीं हटाएंगे, तब तक न तो बेरोजगारी हटेगी और न ही गरीबी। मोदी जी के शासन में समृद्ध लोग अमीर होते चले गए। निचले पायदान पर जी रहे लोग गरीब ही रह गए। वे शुक्रवार को कुशेश्वरस्थान उच्च विद्यालय के खेल मैदान में समस्तीपुर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी सन्नी हजारी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। तेजस्वी ने सवालिया लहजे में कहा कि मोदी जी हमको पाकिस्तान से क्या लेना-देना। हमें तो किसान, मजदूर और आम जनता से मतलब है। 

उन्होंने कहा कि मोदी जी कहते थे कि भाजपा सत्ता में आएगी तो अच्छे दिन लाएंगे। विदेशों से काला धन वापस लाएंगे। लोगों के खाते में 15 लाख रुपए देंगे। सभी को पक्का मकान देंगे। महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी खत्म कर देंगे। किसानों की आय दोगुनी कर देंगे लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि कुशेश्वरस्थान में विकास नहीं हुआ है। यहां के लोगों को बाढ़ के दिनों में कादो -पानी से होकर जाना पड़ता है। मोदी जी को इस चुनाव में कोई मुद्दा नहीं मिला तो हिन्दू-मुस्लिम, हिन्दुस्तान-पाकिस्तान, मंदिर-मस्जिद के साथ-साथ मंगल सूत्र छीनने की बात कहने लगे हैं। 

नादान हैं चिराग पासवान, हनुमान बने हुए हैं; अपने पिता के भाषणों को सुनें; LJPR चीफ को तेजस्वी की सलाह

तेजस्वी यादव ने अपने 17 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं। हमारी सरकार बनेगी तो एक करोड़ लोगों को नौकरी देंगे। महिलाओं को प्रत्येक साल एक लाख रुपए देंगे। फ्री में बिजली दी जाएगी। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सन्नी हजारी को भारी मतों से जिताने की अपील की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *