ऐप पर पढ़ें
Bihar Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार के गया और पूर्णिया जिले में आयोजित चुनावी रैलियों को संबोधित किया। अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव और परिवारवाद पर जमकर हमला बोला। इस बीच पीएम मोदी के भाषण पर लालू की बड़ी बेटी और पाटलिपुत्र से राजद उम्मीदवार मीसा भारती ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम परिवारवाद पर बोलना छोड़कर रोजगार और गरीबों की बात कब करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने (पीएम मोदी) अपने आधे घंटे के भाषण में सिर्फ मेरे परिवार के बारे में ही चर्चा की।
मीसा भारती ने सवालिया लहजे में कहा कि पीएम मोदी देश में बढ़ती बेरोजगारी, बढ़ती गरीबी और किसानों की समस्या पर बात क्यों नहीं करते हैं? उन्होंने कहा कि उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है। हर बार बिहार आते हैं और एक ही बात बोल कर चले जाते हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी मीसा भारती ने पीएम मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि जब एनडीए केंद्र की सत्ता से बाहर हुई तो पीएम मोदी समेत कई बीजेपी नेता जेल में होंगे। हालांकि बाद में बवाल बढ़ता देख मीसा भारती ने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को मीडिया ने तोड़ मरोड़ पर पेश किया।
मोबाइल तो कमल से भी चार्ज नहीं होता, अंधेरा में लालटेन ही प्रकाश देता है; मोदी पर तेजस्वी का पलटवार
हालांकि मीसा भारती से पीएम के दौरे को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उन्हें पीएम के बिहार आगमन की जानकारी नहीं थी, जिसके बाद पत्रकारों ने उन्हें बताया कि पीएम मोदी ने लालू परिवार पर भ्रष्टाचार और परिवारवाद को लेकर आरोप लगाया है। तब उन्होंने कहा कि अपने आधे घंटे के भाषण में उन्हें मुद्दे की बात नहीं मिली।
