ऐप पर पढ़ें
बिहार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मंत्री जी एक प्रोफेसर को डांटते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो बुधवार (13 मार्च) का बताया जा रहा है। दरअसल, नालंदा जिले के सोहसराय के किसान कॉलेज परिसर में सांसद निधि के तहत 22 पानी टैंकर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। इसी कार्यक्रम में मंत्री श्रवण कुमार समेत कॉलेज के कई प्रोफेसर भी मौजूद थे।
मंत्री श्रवण कुमार के पहुंचते ही किसान कॉलेज के प्रोफेसर सुधीर रंजन स्वागत करने लगे। प्रोफेसर साहब अत्यधिक उत्साहित हो उठे और मंत्री जी को गले लगा लिया। बस फिर क्या था, मंत्री जी भड़क उठे और प्रोफेसर की जमकर क्लास लगा दी। वायरल वीडियो में मंत्री श्रवण कुमार यह कहते नजर आ रहे हैं कि तुम कौन हो? हटो इधर, लग रहा है रिश्तेदार हैं हम, बुझा रहा समधी मिलन करने आए हैं।
मंत्री जी से खरी खोटी सुनने के बाद प्रोफेसर साहब ने माफी मांगी, लेकिन श्रवण कुमार का गुस्सा फिर भी शांत नहीं हुआ। इस दौरान कार्यक्रम को कवर करने पहुंचे पत्रकारों ने इस अप्रत्याशित घटना को कैमरे में कैद कर लिया। वहीं दूसरी ओर मंत्री का वीडियो वायरल होने के बाद आरजेडी ने निशाना साधा है।
आरजेडी नेता सुनील यादव ने कहा है कि मंत्री का व्यवहार ठीक नहीं दिखा है। वायरल वीडियो में जिस प्रकार से कह रहे हैं, उससे लग रहा है कि इनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। आरजेडी नेता ने जेडीयू कार्यकर्ताओं से निवेदन करते हुए कहा कि इनका इलाज कराएं नहीं तो हम लोग चंदा करके मंत्री श्रवण कुमार का इलाज कराएंगे ताकि इस तरह किसी शिक्षाविद को अपमान न झेलना पड़े।
