MGB Seat Sharing RJD 26 Congress 9 CPI ML CPM 5 Seats hints Akhilesh Tejashwi to announce on 29 March

MGB Seat Sharing RJD 26 Congress 9 CPI ML CPM 5 Seats hints Akhilesh Tejashwi to announce on 29 March


ऐप पर पढ़ें

बिहार में पांच दलों के महागठबंधन के बीच लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का समझौता हो गया है। दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि शुक्रवार को आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग का ऐलान हो जाएगा। यह बात पहले ही आ चुकी है कि राजद नेता तेजस्वी यादव पटना में शुक्रवार को सीट बंटवारे की घोषणा करेंगे। अखिलेश ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लेफ्ट को 5 सीट मिल रहा है जबकि कांग्रेस जितनी सीट 2019 में लड़ी थी, उतनी ही लड़ेगी। 2019 में कांग्रेस 9 सीट पर लड़ी थी और एक सीट किशनगंज जीती थी। अखिलेश सिंह के संकेतों से समझें तो सीपीआई माले, सीपीआई और सीपीएम को 5 सीट और कांग्रेस को 9 सीट के बाद बची हुई 26 सीटें लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) लड़ेगी। सूत्रों का कहना है कि मुकेश सहनी अगर महागठबंधन में आते हैं तो आरजेडी और कांग्रेस अपने-अपने कोटे से एक-एक सीट कुल दो सीट वीआईपी को दे सकती है।

पूर्णिया सीट पर कांग्रेस से पप्पू यादव लडे़ंगे या आरजेडी से बीमा भारती, इस बारे में पूछने पर कांग्रेस नेता अखिलेश ने कहा कि कल जब सीट बंटवारे का ऐलान होगा तो उसमें सीट और वहां लड़ रही पार्टी की भी घोषणा होगी। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन बिहार में बीजेपी और एनडीए के दूसरे दलों को हरा देगी।लोकसभा चुनाव के पहले चरण की चार सीटों नवादा, जमुई, गया और औरंगाबाद में गुरुवार को नामांकन का आखिरी दिन था। आरजेडी ने बिना सीट बंटवारे के ही पहले चरण की सारी सीटों के अलावा कुछ दूसरी सीटों पर भी अपने कैंडिडेट को सिंबल दे दिया है। आरजेडी की तरफ से पहले चरण के चुनाव के लिए औरंगाबाद में अभय कुशवाहा, नवादा में श्रवण कुशवाहा, गया में कुमार सर्वजीत और जमुई में अर्चना रविदास ने नामांकन दाखिल कर दिया है।

आरजेडी ने बांका में जयप्रकाश यादव, पूर्णिया में बीमा भारती समेत कुछ और कैंडिडेट को सिंबल दे रखा है। सीपीआई ने भी बेगूसराय में पूर्व विधायक अवधेश राय को कैंडिडेट घोषित कर दिया है। सीपीआई के महासचिव डी राजा ने लालू यादव से मुलाकात के बीद यह ऐलान किया था। इसी तरह सीताराम येचुरी की सीपीएम ने खगड़िया सीट पर संजय कुमार को उम्मीदवार बना दिया है।

आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट महागठबंधन में बनी बात, शुक्रवार को तेजस्वी यादव सीट बंटवारे का ऐलान करेंगे

पहले चरण के नामांकन के आखिरी दिन एनडीए से नवादा में बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर, जमुई में लोजपा-आर के अध्यक्ष चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती, गया में हम नेता जीतनराम मांझी ने पर्चा दाखिल किया। औरंगाबाद सीट से बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह पहले ही नामांकन कर चुके हैं। पहले चरण की चार सीटों के लिए 30 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 2 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। सबकी नजर नवादा सीट पर होगी कि क्या वहां बीजेपी भोजपुरी गायक गुंजन सिंह को बिठा पाती है या नहीं। गुंजन सिंह ने निर्दलीय नामांकन किया है जिससे भूमिहार वोट बंट सकता है।

नवादा में निर्दलीय गुंजन सिंह किसका चुनाव खराब करेंगे, त्रिकोणीय बनेगा BJP और RJD का सीधा मुकाबला?

नवादा में बीजेपी के भूमिहार जाति से आने वाले विवेक ठाकुर और आरजेडी के कोइरी जाति से आने वाले श्रवण कुशवाहा के आमने-सामने की लड़ाई को तिकोना बनाने के लिए गुंजन सिंह निर्दलीय लड़े हैं। गुंजन के लड़ने से विवेक ठाकुर को नुकसान का खतरा है क्योंकि गुंजन स्थानीय उम्मीदवार होने का दावा कर रहे हैं। गुंजन के समर्थन में नामांकन के लिए चर्चित यू-ट्यूबर मनीष कश्यप भी पहुंचे थे। नवादा के मौजूदा सांसद चंदन सिंह सूरजभान सिंह के भाई हैं जो पशुपति पारस की रालोजपा में हैं। सूरजभान परिवार से किसी को टिकट नहीं मिला है। भूमिहार बहुल नवादा, मुंगेर और बेगूसराय सीट पर सूरजभान सिंह का क्या रुख होता है, ये भी देखने वाली बात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *