ऐप पर पढ़ें
Fire in BIhar: बिहार के पटना के बाद वैशाली जिले में भी भीषण आग से गुरुवार को हाहाकार मच गया। वैशाली जिले के जंदाहा प्रखंड के डीह बुचौली पंचायत स्थित दुलौर गांव में भीषण आग से लगभग 300 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। अगलगी में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत की सूचना है। तेज पछुआ हवा चलने के कारण आग बेकाबू हो गई। लोग डर के मारे सहम गए। सूचना मिलने पर अग्निशमन की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास किए गए।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक भीषण अग्निकांड में 75 वर्षीय जागेश्वर महतो की जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं एक छोटे बच्चे की भी जान जाने की सूचना है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग की लपटें इतनी विकराल रहीं कि करीब एक किलोमीटर तक फैल गई। आग में झुलसकर कुछ पशुओं की भी मौत हो गई। हाजीपुर के अलावा समस्तीपुर से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई हैं। खबर लिखे जाने तक मौके पर स्थिति बेकाबू है। अग्निशमन कर्मी आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।
दूसरी ओर, राजधानी पटना में भी रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार सुबह एक होटल में लगी भीषण आग में 6 लोगों की मौत हो गई। करीब 12 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं, इनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। 50 से ज्यादा अग्निशमन की गाड़ियों ने करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

भीषण गर्मी के दौर में बिहार के विभिन्न हिस्सों से अगलगी की घटनाएं सामने आ रही हैं। अररिया जिले के रानीगंज में भी शॉर्ट सर्किट से लगी आग से दो घर जलकर खाक हो गए। इसमें चार बकरियों की झुलसकर मौत हो गई। घर में रखे लाखों के सामान भी राख हो गए। इसके अलावा सुपौल जिले में भी अगलगी की घटनाएं सामने आई हैं।
