Many parties together in Mahagathbandhan but no understanding Nitish minister big attack Vijay Chaudhary said NDA is unbeatable – महागठबंधन में कई दल साथ पर समझदारी नहीं; नीतीश के मंत्री का बड़ा हमला, विजय चौधरी बोले

Many parties together in Mahagathbandhan but no understanding Nitish minister big attack Vijay Chaudhary said NDA is unbeatable – महागठबंधन में कई दल साथ पर समझदारी नहीं; नीतीश के मंत्री का बड़ा हमला, विजय चौधरी बोले


ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन है। अपने पूर्णिया प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के नॉमिनेशन में पहुंचे बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि महागठबंधन में कई दल साथ हैं मगर समझदारी में साथ नहीं है। महागठबंधन में सही राजनीति करने वाले लोग हैं ही नहीं । सभी दल और नेता अपने स्वार्थ और अपने एजेंडा के लिए वे साथ हैं। अपनी करतूत की रक्षा के लिए वे सब एकजुट हैं। उनका गठबंधन न राज्यहित और न ही देशहित में है। एनडीए गठबंधन ही राज्य हित और देश हित में है। एनडीए ही प्रबल, प्रचंड और काम करने वाले लोगों का सही गठबंधन है। विजय चौधरी गुरुवार को मंत्री लेशी सिंह के आवास पर प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। 

नीतीश सरकार के मंत्री विजय चौधरी  पूर्णिया लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने लेशी सिंह के आवास पर मीडिया को संबोधित किया। विजय चौधरी ने कहा कि एनडीए सही मायने में लोकतांत्रिक गठबंधन है जो अनबिटेबल है। पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन करते हुए हम सभी 40 सीटें जीतने में कामयाब होंगे। महागठबंधन में जो हो रहा है उसे पूरा बिहार देख रहा है। बिहार की जनता बेहतर भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपना निर्णय लेगी। 

इसे भी पढ़ें- आरजेडी की नस-नस में तानाशाही, पूर्णिया से पप्पू यादव का टिकट फंसने पर भड़के आनंद मोहन

बीमा भारती के जदयू में पिछड़ों के सम्मान नहीं होने के आरोप लगाकर राजद में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जदयू ने उन्हें दो बार विधायक बनाया। मंत्री बनाकर सम्मान दिया। उसके बाद भी ऐसा कहती हैं तो अब जनता न्याय करेगी। दरअसल नीतीश सरकार के विश्वासमत परीक्षण के दौरान बीमा भारती समय से नहीं पहुंची। उन पर राजद से मिलकर भीतरघात करने का आरोप लगा। बाद में बीमा भारती जेडीयू को छोड़कर राजद में शामिल हो गई।

इसे भी पढ़ें- लालू-तेजस्वी के सर्वजीत को श्रीराम पर भरोसा? नामांकन से पहले राम सीता की पूजा

पप्पू यादव के बारे में सवाल पूछे जाने पर विजय चौधरी ने  कहा कि इसका जवाब उन्हीं से लें तो बेहतर होगा। दरअसल पूर्णिया से पप्पू यादव चुनाव लड़ना चाहते हैं जहां लालू प्रसाद यादव ने बीमा भारती को टिकट दे दिया है। मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि एनडीए एकजुट होकर मजबूती के साथ मैदान में है। इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष राकेश कुमार, श्री प्रसाद महतो, जितेंद्र यादव मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *