ऐप पर पढ़ें
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर तंज कसा है। पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली में अपने 10 साल के कार्यकाल को ऐपेटाइजर यानी स्टार्टर बताया और कहा कि अभी मेन कोर्स आना बाकी है। इस पर लालू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि ऐपेटाइजर आते-आते 10 साल लग गए, ऐसे में मेन कोर्स लाने में तो प्रधानमंत्री 100 साल लगा देंगे। बंदा इंतजार करते-करते मर जाएगा।
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी के ऐपेटाइजर में ही गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी रिकॉर्ड स्तर पर है, तो पूरी थाली में क्या होगा। उन्होंने लोगों से सोच समझकर लोकसभा चुनाव में वोट करने की अपील की। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिन पहले एक चुनावी जनसभा में कहा था कि उन्होंने बीते 10 सालों में जो काम किया वो ऐपेटाइजर है। अभी मेन कोर्स की थाली आना बाकी है।
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 में आरजेडी की ओर से प्रचार की कमान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के हाथ में है। तेजस्वी बिहार की अलग-अलग सीटों पर रैलियां करके मोदी सरकार को घेर रहे हैं। लालू ने स्वास्थ्य कारणों के चलते प्रचार रैलियों से दूरी बनाई हुई है। हालांकि, सोशल मीडिया पर वह बीजेपी पर निशाना साधने से नहीं चूकते हैं।

लोकसभा चुनाव में बीजेपी जहां मोदी की गारंटी के दम पर लोगों से वोट मांग रही है। वहीं, आरजेडी क्षेत्रीय मुद्दों को उठाकर चुनावी मैदान में है। तेजस्वी यादव अपनी 17 महीने की महागठबंधन सरकार के कार्यकाल के कामों का बखान करके रोजगार के मुद्दे पर एनडीए को घेर रहे हैं। हालांकि, चुनाव में जनता पर किसका पलड़ा भारी होता है, यह 4 जून को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।
