Lalu yadav daughter Misa Bharti gave controversial statement on PM said old Prime Minister is asking for chance for third time

Lalu yadav daughter Misa Bharti gave controversial statement on PM said old Prime Minister is asking for chance for third time


ऐप पर पढ़ें

Bihar Lok Sabha Elections 2024: राजद प्रमुख लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी की है। गुरुवार को पटना के बिहटा में एक सभा के दौरान मीसा भारती ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि एक तरफ आप नौजवानों के लिए अग्निवीर योजना लेकर आए हैं, जिसमें नौजवान 4 साल में रिटायर होकर घर बैठेगा और ये बूढ़ा प्रधानमंत्री 75 साल की उम्र में एक और मौका मांग रहा है,लेकिन देश की जनता बेवकूफ नहीं है। काठ की हांडी बार-बार चूल्हे पर नहीं चढ़ती है। उन्होंने कहा कि ये कोई साधारण चुनाव नहीं है बल्कि ये देश बचाने का चुनाव है। ये आरक्षण बचाने का चुनाव है और ये संविधान बचाने का चुनाव है। 

पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार मीसा भारती ने आगे कहा कि बीजेपी नेता लगातार 400 पार का नारा लगा रहे थे लेकिन अब नारे बंद हो गये हैं, यहां तक कि प्रधानमंत् रीजी भी 400 पार का नारा भूल गये हैं, क्योंकि देश की जनता ने 400 पार नारे की हवा निकाल दी है। सवालिया लहजे में उन्होंने पूछा कि आपने अपने 10 साल के शासन में देश के नौजवानों के लिए क्या किया? आपको किसानों की मदद करनी थी, लेकिन आपने पूंजीपतियों की मदद की। किसानों की कर्ज माफी के बदले अडानी-अंबानी के कर्ज माफ किये।

लगता है मुखिया का चुनाव प्रचार करने भी मोदी जी आइएगा; BJP के पास सिर्फ एक चेहरा, बोलीं मीसा भारती

बता दें कि इससे पहले भी मीसा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर देश की जनता ने इंडिया गठबंधन को मौका दिया तो पीएम मोदी से लेकर बीजेपी के कई नेता सलाखों के पीछे होंगे। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद मीसा भारती ने मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया। 

गौरतलब है कि मीसा यादव लगातार तीसरी बार पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। इससे पहले 2014 और 2019 में भी उन्होंने पाटलिपुत्र सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन दोनों बार बीजेपी के रामकृपाल यादव ने मीसा को मात दे दी। अब तीसरी बार बीजेपी के रामकृपाल यादव और मीसा भारती आमने-सामने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *