Lalu yadav confined to his family is worried about his two sons Vijay Sinha lashed out at RJD Chief

Lalu yadav confined to his family is worried about his two sons Vijay Sinha lashed out at RJD Chief


ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार के बेतिया में एक जनसभा के दौरान आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनके परिवार पर जमकर हमला बोला था। आरजेडी प्रमुख ने भी परिवारवाद के मामले पर पीएम मोदी पर पलटवार किया। लालू ने कहा जो लोग अपने को मोदी का परिवार कहते हैं वो पहले मूंछ-बाल छिलवाएं। अब बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी लालू यादव पर हमला बोला है। डिप्टी सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि लालू यादव परिवार से बाहर निकल नहीं सके और आज भी अपने परिवार तक सिमटे हैं। विजय सिन्हा ने कहा कि उन्हें (लालू को) दोनों बेटों (तेजस्वी और तेज प्रताप) की चिंता सताती है। लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां भारती की धरती पर जो भी जन्म लिया है किसी भी जाति, धर्म, भाषा का हो सबकी चिंता करते हैं। 140 करोड़ लोगों को अपना परिवार मानते हैं।

विजय सिन्हा ने कहा कि सारा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र जी को अपना परिवार और अभिभावक मानते हैं। स्पष्ट झलकता है कि एक परिवारवाद के लिए जीता है और एक राष्ट्रवाद के लिए जीता है। एक परिवार से बाहर नहीं निकल पाता है जनता की गाड़ी कमाई लूटकर परिवार के हित और विकास की बात करता है, एक व्यक्ति अपनी जिंदगी के सुख को छोड़कर के घर को त्याग करके राष्ट्र के लिए जीता है। 

राबड़ी देवी को सीएम बनाया, बिहार में कोई और यादव नहीं थे क्या? परिवारवाद पर गिरिराज सिंह ने लालू को घेरा

क्या कहा था लालू ने?

बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान लालू यादव ने मोदी का परिवार बताने वालों को निशाने पर लिया। आरजेडी सुप्रीमो ने अपने निराले अंदाज में कहा कि जो लोग अपने को मोदी का परिवार कहते हैं वो पहले मूंछ-बाल छिलवाएं। उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्य के निधन होने के बाद मूंछ-बाल छिलवाया जाता है, नाखून कटवाया जाता है, तो वे सब छिलवा लें, तब हम मानेंगे कि सभी लोग परिवार हैं। लालू ने कटाक्ष किया कि ठीक है, उनका 140 करोड़ परिवार है। लेकिन, जब उनकी माता जी का देहावसान हो गया तो उसके बाद 13 दिनों पर जो श्राद्ध का रस्म होता है, वो सब वे लोग करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *