Lalu rehearsing to make Tejashwi CM in 2025 on pretext of 2024 election Giriraj attacks RJD

Lalu rehearsing to make Tejashwi CM in 2025 on pretext of 2024 election Giriraj attacks RJD


ऐप पर पढ़ें

Bihar Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों के बीच जुबानी घमासान का दौर थम नहीं रहा। वोटरों को अपने पक्ष में लाने के लिए सभी दल अपने विरोधियों की कमियां और अपनी खूबियां खोज खोजकर गिना रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आज तक लालू ने केवल गरीबों का हक छीनने का काम किया है। वे 2024 का चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि अपने युवराज के लिए 2025 की तैयारी कर रहे हैं। गिरिराज सिंह उप मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के साथ कांटी के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में वैशाली से लोजपा (आर) प्रत्याशी वीणा देवी और बंदरा के रतवारा में मुजफ्फरपुर से भाजपा के राजभूषण चौधरी निषाद के समर्थन में आयोजित सभाओं को संबोधित कर रहे थे। अब तक चार चरणों के चुनाव हो चुके हैं।

लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार ने बिजली, पानी, शौचालय, राम मंदिर समेत जनता से किए सभी वायदे को पूरा किया है। बीजेपी और एनडीए के सभी दल मिलकर 2024 का चुनाव जीतकर गरीबों के छूटे हुए काम पूरा करेंगे। 2025 तक सभी गरीबों को पक्का मकान मिलेगा। उनकी सुख सुविधाओं सो सुनिश्चित करने के लिए सरकार सभी काम करेगी।  बंदरा के रतवारा में उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सशक्त सरकार बनाने में सहयोग की अपील की। इन सभाओं में वैशाली से प्रत्याशी वीणा देवी और मुजफ्फरपुर में बीजेपी के उम्मीदवार राजभूषण चौधरी निषाद के लिए वोट की अपील की।

10 सालों से रेस्ट में हैं, 4 जून बाद जनता बेड रेस्ट में भेज देगी; राहुल, लालू, तेजस्वी पर बरसे प्रह्लाद जोशी

सीता माता का भव्य मंदिर बनाएंगे

सभा में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने जिस तरह अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनवाया है, हमलोग उसी तरह सीता माता का भव्य मंदिर बनाएंगे। मोदी सरकार गरीबों की चिंता करने वाली सरकार है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लालू जी के लिए आरक्षण का मतलब केवल बेटा-बेटी हैं। तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पापा से पूछिए कि कितने को नौकरी दी। कांग्रेस प्रत्याशी अजय निषाद के बारे में कहा कि उनसे पूछिएगा कि सड़कें क्यों नहीं बनीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *