Lalten se Mobile charge hoga kya PM Narendra Modi attacked RJD in Gaya rally tells biggest culprit of Bihar – लालटेन से मोबाइल चार्ज होगा क्या, पीएम मोदी बोले

Lalten se Mobile charge hoga kya PM Narendra Modi attacked RJD in Gaya rally tells biggest culprit of Bihar – लालटेन से मोबाइल चार्ज होगा क्या, पीएम मोदी बोले


ऐप पर पढ़ें

PM Narendra Modi in Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के गया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मंगलवार को लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने लालू एवं राबड़ी के शासनकाल की याद दिलाते हुए लोगों से कहा कि अगर आरजेडी आज सत्ता में होती तो बिहार का बुरा हाल होता। पीएम मोदी ने कहा कि ये लालटेन युग वाले लोग हैं, जबकि आज स्मार्टफोन का जमाना है। इनके लालटेन से मोबाइल चार्ज नहीं हो पाता। आरजेडी ने बिहार को जंगलराज और भ्रष्टाचार, ये दो चीजें ही दी हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने गया में HAM प्रत्याशी पूर्व सीएम जीतनराम मांझी और औरंगाबाद से बीजेपी कैंडिडेट सुशील कुमार सिंह के समर्थन में जनसभा की। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि आरजेडी के पास अपना न कोई विजन है और न कोई विश्वास है। ये लोग वोट मांगने जाते हैं तो नीतीश के कामों पर वोट मांगते हैं। ये नीतीश और केंद्र के कामों का क्रेडिट खाते हैं, यह पूरा बिहार जानता है। आरजेडी ने इतने सालों तक बिहार पर राज किया, मगर इनकी हिम्मत नहीं है कि वे अपनी सरकार के कामों को बताएं। बिहार में भ्रष्टाचार का दूसरा नाम आरजेडी है।

पीएम मोदी ने कहा कि आरजेडी बिहार की बर्बादी की सबसे बड़ी गुनहगार है। लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी के लोग घोटाले के नाम पर वोट मांगते हैं। उन पर अदालत ने चारा चोही की मुहर लगा दी है। इनके शासनकाल में बिहार के अंदर अपहरण और फिरौती एक उद्योग बन गया था। हमारी बहन बेटियां घर से बाहर नहीं निकल पाती थीं। गया जैसे इलाके नक्सली हिंसा की आग में झलते रहे। जो जगह भगवान बुद्ध के नाम पर हो वहां नक्सली गोलियां चलाते थे। आरजेडी ने बिहार में कितने ही परिवारों को राज्य छोड़कर जाने पर मजबूर किया। आज वही खेल ये देश के साथ खेलना चाहते हैं। 

पीएम मोदी की गया और पूर्णिया में रैली से जुड़े पल-पल के अपडेट्स यहां पढ़ें

प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं भ्रष्टाचार बचाओ। इन्हें (आरजेडी) लगता है बिहार के युवा इनकी बातों में आ जाएंगे। स्मार्टफोन के जमाने में युवा कभी जंगलराज वालों के साथ नहीं जाएंगे। लालटेन से मोबाइल चार्ज होगा क्या? लालटेन के जमाने वाले लोग आपको आधुनिक युग में नहीं जाने देंगे। इनका राज होता तो आपके मोबाइल की बैट्री भी चार्ज नहीं हो पाती। देश को आज एक मजबूत और बड़े फैसले लेने वाली सरकार की जरूरत है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *