JDU supports BJP Modi Ka Parivar campaign Entire Bihar my family Nitish old video released

JDU supports BJP Modi Ka Parivar campaign Entire Bihar my family Nitish old video released


ऐप पर पढ़ें

पटना के गांधी मैदान से 3 मार्च को महागठबंधन की महारैली में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि मोदी के पास तो कोई परिवार ही नहीं है। तुम्हारे परिवार में कोई संतान क्यों नहीं है। जिसके बाद पीएम मोदी ने लालू के हमले का जवाब देते हुए तेलंगाना की रैली में कहा था कि पूरा भारत ही मेरा परिवार है। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ कैंपेन शुरू किया है। जिसको नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का भी साथ मिल रहा है।

जेडीयू ने एक्स पर सीएम नीतीश कुमार का एक पुराना वीडियो जारी किया है। जिसमें वो पूरे बिहार को अपना परिवार बता रहे है। साथ ही कैप्शन में लिखा है कि पूरे बिहार को हम एक परिवार मानते हैं।

दरअसल जिस तरह परिवार को लेकर लालू यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था। उसका जवाब प्रधानमंत्री ने अपने ही अंदाज दिया था। जिसके बाद बीजेपी ने ‘मोदी का परिवार’ कैंपेन का आगाज कर दिया है। अब मोदी सरकार के मंत्रियों ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने प्रोफाइल नाम में ‘मोदी का परिवार’ जोड़ लिया है। और इसकी मुहिम चल निकली है।

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनसुख मंडाविया, अश्विनी वैष्णव, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, एमपी बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत बीजेपी के कई नेताओं ने अपने प्रोफाइल नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ लिया है।

वहीं जेडीयू अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुरानी वीडियो जारी कर जदयू ने भी बीजेपी के कैंपेन को धार दी है। और ये बताने की कोशिश की है। नीतीश कुमार भी पूरे बिहार को अपना परिवार मानते हैं। और परिवारवाद के खिलाफ हैं। इससे पहले भी जब पीएम मोदी बिहार दौरे पर आए थे तो औरंगाबाद और बेगूसराय की रैली में नीतीश कह चुके हैं कि अब वो इधर-उधर नहीं जाने वाले और अब बीजेपी के साथ ही रहेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *