Jai Ho Bihar Ke Lala People pushed train on tracks to save it from fire viral video

Jai Ho Bihar Ke Lala People pushed train on tracks to save it from fire viral video


ऐप पर पढ़ें

बिहार के लखीसराय जिले के किऊल जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के डिब्बों को आग से बचाने के लिए एकता की मिसाल देखने को मिली। लोगों ने मिलकर ट्रेन को धक्का देकर पटरी पर चला दिया। इससे ट्रेन की कई बोगियां आग की चपेट में आने से बच गई। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग बिहार के लोगों की हिम्मत और एकता की तारीफ कर रहे हैं।

दरअसल, किऊल स्टेशन पर गुरुवार शाम में पटना-जसीडीह मेमू ट्रेन में अचानक आग लग गई। आग लगने से इंजन और दो बोगियां जलने लगीं। लपटें अन्य डिब्बों को चपेट में न ले लें, इसके लिए कर्मचारियों ने ट्रेन के बाकी के हिस्से को आग वाले डिब्बों से अलग कर दिया। इसके बाद स्टेशन पर मौजूद यात्री और अन्य लोग एकजुट हुए और ट्रेन को धक्का देकर चलाया एवं सुरक्षित जगह पहुंचा दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में बड़ी संख्या में लोग मेमू ट्रेन को धक्का मारकर चलाते हुए नजर आ रहे हैं।

 

 

पैसेंजर ट्रेन की तीन बोगियों में भीषण आग, यात्रियों में मची अफरातफरी

जानकारी के मुताबिक पटना से जसीडीह की ओर जा रही मेमू पैसेंजर ट्रेन जैसे ही किऊल स्टेशन पर आकर रुकी, उसके इंजन से आग की लपटें उठने लगीं। इसके बाद आग ने इंजन से सटे दो डिब्बों को भी चपेट में ले लिया। इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने आनन-फानन में पूरी ट्रेन को खाली कराया। इसके बाद दमकल की टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है, विशेषज्ञों की टीम जांच कर रही है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *