IPS at the age of 22 resigned at the age of 28 know who is Bihar Lady Singham Kamya Mishra

IPS at the age of 22 resigned at the age of 28 know who is Bihar Lady Singham Kamya Mishra


ऐप पर पढ़ें

बिहार की लेडी सिंघम कही जाने वाली आईपीएस काम्या मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है। वो दरभंगा में ग्रामीण एसपी के पद पर तैनाता हैं। इस्तीफे के पीछे पारिवारिक कारण बताए जा रहे हैं। वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के मर्डर केस में बनाई गई एसआईटी को काम्या मिश्रा ही लीड कर रही थीं। और बहुत जल्द इस केस का खुलासा भी हो गया था। लेकिन अचानक उनके इस्तीफे पर पुलिस विभाग में चर्चा तेज हो गई है। आईपीएम काम्या ने एक साल पहले भी इस्तीफे की पेशकश की थी। 

आपको बता दें। 2019 बैच की आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा महज 28 साल की हैं। 22 साल की उम्र में उन्होने अपने पहले प्रयास में ही यूपीएसपी की परीक्षा क्लियर कर ली थी। ओडिशा की मूल निवासी काम्या ने अखिल भारतीय रैंक 172 हासिल की थी। पुलिस सेवा की शुरूआत में उन्हें  हिमाचल कैडर आवंटित किया गया था। फिर बाद में बिहार कैडर में ट्रांसफर कर दिया गया।  काम्या ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। ग्रेजुएशन में ही उन्होने तय कर लिया था कि उन्हें आईपीएस अधिकारी बनना है। इसलिए उन्होंने यूपीएससी की तैयारी स्नातक के दौरान ही शुरू कर दी थी। 

यह भी पढ़िए- मुकेश सहनी के पिता की हत्या: दरभंगा की ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा लीड करेंगी एसआईटी जांच

काम्या मिश्रा ने अपराध जांच विभाग में सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी), एएसपी (सदर) और एएसपी (सचिवालय) के रूप में भी काम किया है। वो शुरुआत में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में तैनात थीं। काम्या के पति अवदेश दीक्षित भी आईपीएस अफसर हैं, जो वर्तमान में सिटी एसपी (मुजफ्फरपुर) के रूप में तैनात हैं, दोनों ही 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। अवदेश दीक्षित आईआईटी बॉम्बे के पूर्व छात्र हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *