India needs strong government not a weak one Amit Shah roared from Dinkar land Begusarai Narendra Modi third time PM

India needs strong government not a weak one Amit Shah roared from Dinkar land Begusarai Narendra Modi third time PM


ऐप पर पढ़ें

बिहार के बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में जीडी कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेताओं पर जोरदार हमला किया और बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी गिरिराज सिंह के लिए लोगों से वोट करने की अपील की। कहा कि अगर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है तो गिरिराज सिंह को दिल्ली भेजना होगा। यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि लालू यादव, शरद पवार, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल जैसे घमंडिया गठबंधन के नेताओं में देश को चलाने की ताकत नहीं है। देश को एक मजबूर नहीं बल्कि मजबूत सरकार चाहिए जो जनहित में कड़े और बड़े फैसले ले सके। बेगूसराय में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को मतदान होने वाला है।

बेगूसराय के लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि बिहार, उड़ीसा बंगाल , उत्तर प्रदेश और देशभर में एक करोड़ माताओं को लखपति दीदी बनाने का काम आपके सांसद गिरिराज सिंह ने किया। यह मोदी जी की सरकार में महत्वपूर्ण विभाग के मंत्री हैं।  मोदी जी ने 3 करोड़ आवास बनाए जिनमें से ढाई करोड़ ग्रामीण क्षेत्र में हैं।  यह काम भी आपके सांसद गिरिराज सिंह ने ही किया।  इस बार के घोषणा पत्र में भी एक बार मोदी जी ने तय किया है कि फिर से एक करोड़ लखपति दीदी बनाए जाएंगी।  आप तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी जी को बनाया तो हम देश में 3 करोड़ दीदियों को लखपति बनाएंगे।न अगली बार यदि सरकार हमारी बनती है तो फिर से 3 करोड नए आवास गरीबों को दिए जाएंगे।

 राहुल बाबा शर्म करो, झंझारपुर में गरजे अमित शाह;  घमंडिया की सरकार बनी तो PM की कुर्सी बांट लेंगे

 

शाह ने देश को मजबूर नेता नहीं बल्कि एक मजबूत नेता चाहिए जो देश को आगे बढ़ाए और बड़े-बड़े फैसले लेने की ताकत उसमें हो।  उन्होंने पूछा कि राम मंदिर बनना चाहिए था या नहीं। यह मोदी का नेतृत्व था जिसने यह काम करके दिखाया। 70 सालों से राम मंदिर को कांग्रेस पार्टी ने लटका कर रखा था।  लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने 10 साल के कार्यकाल में ही इस काम को पूरा कर दिया। 

लालू यादव, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, तेजस्वी यादव, इन सभी लोगों को निमंत्रण भेजा गया था राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए।  लेकिन वे तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए वहां जाने से डर गए।  जहां करोड़ों राम भक्तों की  आस्था है उसके प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में इन लोगों ने राजनीति  से पीछे नहीं हटे। लेकिन मोदी जी ने पूरे देश को एक सूत्र में बांध दिया।  राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश के कोने-कोने से लोग पहुंचे लेकिन घमंडियां गठबंधन के लोग राजनीति से प्रेरित होकर विरोध करते रहे। 

अमित शाह ने कहा कि कश्मीर में धारा 370 हटाना जरूरी था। लेकिन कांग्रेस पार्टी धारा 370 को 70 साल तक बच्चे की तरह गोद में पालती रही। लेकिन नरेंद्र मोदी मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में सन 2019 में धारा 370 को समाप्त कर दिया।  जब मैं संसद में इसकी घोषणा की तो राहुल गांधी ने कहा कि इसे मत हटाओ नहीं तो कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी। आज दिनकर की भूमि से राहुल बाबा को कहना चाहता हूं 5 साल हो गए लेकिन कश्मीर में किसी को एक कंकड़ चलाने की हिम्मत भी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने इस देश से आतंकवाद को समाप्त कर दिया। 10 सालों तक सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह की सरकार थी।  आए दिन पाकिस्तान से घुसपैठिए आते थे और बम धमाके करके चले जाते थे। जब मोदी जी को आपने प्रधानमंत्री बनाया तो मुंह तोड़ जवाब दिया।  पाकिस्तान वाले यह समझ गए हैं कि इंडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है। यह घर में घुसकर मारेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *