India alliance storm in UP Bihar Rahul Gandhi claims Narendra Modi not becoming Prime Minister

India alliance storm in UP Bihar Rahul Gandhi claims Narendra Modi not becoming Prime Minister


ऐप पर पढ़ें

Rahul Gandhi Bihar Rally: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को बिहार दौरे पर रहे। उन्होंने तीन जनसभाओं में भाग लिया जिसकी शुरुआत पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के बख्तियारपुर से किया। कांग्रेस नेता ने लोगों से मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित के लिए वोट की अपील की। जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने यह बड़ा दावा कर दिया कि नरेंद्र मोदी अगली बार पीएम नहीं बन रहे क्योंकि उत्तर प्रदेश और बिहार में इंडिया गठबंधन का तुफान आ रहा है। उन्होंने कहा कि चार जून को चुनाव के परिणाम आएंगे और पांच जून से महागठबंधन सरकार अपना काम करना शुरू कर देगी। हमारी सरकार महिलाओं को एक लाख सलाना, मनरेगा में 4 सौर प्रति मजदूरी और देश भर में तीस लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी। ग्रेजुएट युवाओं को ट्रेनिंग वाली एक साल की गारंटिड नौकरी दी जाएगी.

राहुल गांधी ने दावा किया कि केंद्र में अगली सरकार इंडिया गठबंधन की बनने जा रही है। इसके साथ ही हम अग्निवीर योजना को हम फाड़कर कूड़ेदान में फेंक देंगे।  4 जून को हमारी सरकार बनने वाली है।  हमारी सरकार का पहला काम ही होगा क्योंकि हम सेना में दो तरीके के शाहीद नहीं चाहते । अग्निवीर योजना में जवानों को शहीद का दर्जा नहीं मिलता। उन्हें स्थाई नौकरी, पेंशन, कैंटिन या अन्य सुविधाएं भी नहीं मिलती। सेना क जवानों के बीच सुविधाओं में अंतर हो इसे हम स्वीकार नहीं कर सकते। जैसे पहले बहाली होती थी वैसे ही परमानेंट पेंशन वाली योजना फिर से चलाई जाएगी। 

4 जून को ED से बचने के को पीएम मोदी ने गढ़ दी परमात्मा वाली कहानीः राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि जब हमारी सरकार बनेगी तो हिंदुस्तान के गरीब परिवारों की लिस्ट बनेगी जिसमें किसानों, मजदूरों, पिछड़ों, दलितों को  शामिल किया जाएगा और उनके परिवार के एक महिला का चयन होगा और उनके खाते में हर महीने की 5 तारीख को 8500 की राशि डाल दी जाएगी और पूरे साल का 1 लाख रुपया करोड़ परिवारों के बैंक खातों में खटाखट डाला जाएगा। 

उन्होंने कहा कि मोदी जी जब अरबपतियों का कर्ज माफ कर सकते हैं थे तो गरीबों को एक लाख  क्यों नहीं दिया जाए।  मीडिया वाले कहते हैं कि इससे उनकी आदत बिगड़ जाएगी।   हम लोग उन्हें हर हाल में एक लाख देंगे,  उनकी आदत बिगड़ती है तो बिगड़े। हिंदुस्तान के किसानों को मिनिमम सपोर्ट प्राइस का लाभ दिया जाएगा।  मजदूरों को मनरेगा में 400 प्रतिदिन दिए जाएंगे आशा और आंगनवाड़ी में जो महिलाएं काम करती है उनकी आमदनी 5 जून को दुगनी कर देंगे।  

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *