In Bihar father was killed by sons mother also supported Conspiracy to make murder an acciden

In Bihar father was killed by sons mother also supported Conspiracy to make murder an acciden


ऐप पर पढ़ें

बिहार के रोहतास जिले में दो बेटों ने कुदाल से हमला कर अपने ही पिता की हत्या की दी। और फिर हत्या को हादसा देने की कोशिश की। मामला बड़हरी थाना क्षेत्र के खखड़ा गांव का है। जहां दो पुत्रों ने कुदाल से हमला कर पिता की बेरहमी से हत्या कर दी तथा घटना को छुपाने के लिए छत से गिरकर जख्मी होने की बात ग्रामीणों को बताते हुए पिता को इलाज के लिए बड़हरी स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शव को ठिकाना लगाने के लिए धर्मपुर ओपी के एक रिश्तेदारी में ले जाने लगे। इस बीच बड़हरी थानाध्यक्ष को हत्या की सूचना मिली। जिसके आलोक में उन्होंने धर्मपुरा ओपी को सूचित किया। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि खखड़ा निवासी 45 वर्षीय संजय राम खेत में धान की रोपाई का कार्य कर रहा था। इस बीच एक ग्रामीण ने उसे बताया कि उसके दोनों पुत्र 22 साल का प्रीतम कुमार और 18 साल का पुरुषोत्तम कुमार उसकी बाइक को तोड़ रहे हैं। जिसे सुनकर वह तत्काल घर आया। जहां उसके दोनों पुत्र बाइक पर कुदाल का प्रहार कर तोड़ रहे थे।

जब उसने बाइक तोड़ने का विरोध किया तो दोनों उससे यह कहते हुए उलझ गए कि परिवार का खर्च नहीं चलाते हो। तू-तू और मैं-मैं के बाद मारपीट होने लगी। इस बीच दोनों पुत्रों ने हमला बोल दिया और कुदाल से सिर पर प्रहार कर मार डाला। 

यह भी पढ़िए- मेंहदी सजे हाथों की उठी अर्थी, अपाचे बाइक न मिलने पर ससुरालियों ने दुल्हन की गला घोंटकर की हत्या

खून से लथपथ पिता के शव को तीन घंटे तक घर में बंद रखा। इस बीच मजदूरी से वापस आए मृतक के भाइयों ने उसका दरवाजा खुलवाने लगे तो उसकी पत्नी ने बताया कि छत से गिरकर घायल हो गए हैं। इलाज के लिए बड़हरी ले जा रहे हैं। लेकिन निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने जब उसे मृत घोषित कर दिया तब वे शव को छिपाने के लिए एक रिश्तेदारी में ले जाने लगे। इस क्रम में धर्मपुरा ओपी ने शव को कब्जे में ले पत्नी सहित दोनों पुत्रों को हिरासत में ले लिया है।

इस संबंध में बड़हरी प्रभारी थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर एफएसएल की टीम पहुंचकर जांच कर रही है। इस संबंध में मृतक की पत्नी धनवर्ती देवी ने दोनों पुत्रों प्रीतम कुमार और पुरुषोत्तम कुमार के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *