ऐप पर पढ़ें
Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार की हॉट काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरे भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने साफ कहा है कि अब पीछे हटने का सवाल ही नहीं है। पवन सिंह ने साफ कहा है कि नामांकन वापस नहीं लूंगा, आगे बढ़ गए हैं तो बढ़ गए हैं। भोजपुरी एक्टर ने बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता प्रेम कुमार के बयान को लेकर कहा कि मुझे नहीं पता हैं कि उन्होंने क्या कहा है। दरअसल, प्रेम कुमार ने दो दिन पहले कहा था कि अगर पवन सिंह काराकाट से नामांकन वापस नहीं लेते हैं तो बीजेपी उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेगी।
बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान पवन सिंह ने कहा कि मैं कलाकार हूं, क्रिमिनल नहीं हूं कि मुझ पर भाजपा कार्रवाई करेगी। यह हिंदुस्तान है, यहां हर किसी को अपने हिसाब से स्वतंत्र जीवन जीने का अधिकार है। पवन सिंह ने आगे कहा कि मैं जिस रास्ते पर निकल पड़ा हूं, अब पीछे मुड़कर देखने का सवाल ही नहीं होता है। चाहे कोई भी कुछ कहे पवन सिंह काराकाट से ही चुनाव लड़ेंगे।
पवन सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरीं उनकी मां प्रतिमा देवी, काराकाट सीट से किया नामांकन
इस बीच जिस काराकाट संसदीय क्षेत्र से पवन सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं, उसी सीट पर उनकी मां प्रतिमा देवी ने भी नामांकन कराया है। सासाराम के समाहरणालय में प्रतिमा देवी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है। इसे लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए पवन सिंह ने कहा कि वजह क्या है यह हम ही आपको बताएं? आप लोग नहीं सोच सकते हैं? हर इंसान अपने जीवन में कुछ सोच समझकर चलना चाहता है, चाहे वह हम हो या आप। मां का नामांकन बस एक रणनीति का हिस्सा है। काराकाट संसदीय क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेंगे और हर हाल में जीतेंगे, क्योंकि काराकाट के लोगों ने अपने बेटे पवन को जीताने का मन बना लिया है।
गौरतलब है कि पवन सिंह को बीजेपी ने आसनसोल से उम्मीदवार बनाया था। पहले तो पवन सिंह टिकट मिलने के बाद काफी खुश थे, द में उन्होंने अपना टिकट वापस कर दिया। इसके बाद पवन सिंह काराकाट से ताल ठोंकने पहुंच गए। यहां से एनडीए के उम्मीदवार उपेन्द्र कुशवाहा मैदान में हैं।
